जब AI के बार्बी मेकओवर लुक में दिखी ऐश्वर्या राय, तो लोगों ने करदी राखी सावंत से तुलना

bhawna_ghamasan
Published on:

दुनिया भर में इस वक्त सबसे ज्यादा एआई का ट्रेंड चल रहा है। एआई का क्रेज लोगों के दिलों दिमाग में चढ़ चुका है। कई बार तो बॉलीवुड स्टार से लेकर भगवान मेकओवर कर एआई ने लोगों को अपना कहीं ना कहीं दीवाना बना दिया है। अब एक बार फिर एआई ने एक ट्रेंड पर बॉलीवुड के सितारे को मेकओवर कर दिया। जो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। दरअसल, 21 जुलाई को हॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म बार्बी सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली है जिस वजह से बार्बी हर जगह ट्रेंड कर रही है। ऐसे में एआई कैसे पीछे रहता इसलिए उसने बॉलीवुड सितारों को बार्बी मेकओवर दिया है।

ऐश्वर्या राय लगी राखी सावंत

जिन सितारों को एआई ने बार्बी मेकओवर लुक दिया है। उनमें से ऐश्वर्या राय, अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ शामिल है। हालांकि लोगों को यह मेकओवर कुछ खास पसंद नहीं आया और इसी और लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया देते नजर आए। बॉलीवुड में ऐश्वर्या राय एक बड़ा नाम है उन्हें सिर्फ बॉलीवुड इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी खूब पसंद किया जाता है। उन्हें दिवा के नाम से पुकारा जाता है। उनकी खूबसूरती के चर्चे दुनिया भर में मशहूर है। ऐसे में ऐश्वर्या राय का बार्बी लुक लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आया क्योंकि ऐश्वर्या राय का बार्बी लुक दिखने में राखी सावंत जैसा दिख रहा है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा नाम पढ़ने के बाद पता चला है कि इस अभिनेता का बार्बी डॉल है। वहीं दूसरे यूज़र ने ऐश्वर्या की तुलना राखी सावंत के साथ करती तो वहीं तीसरी यूज़र ने कमेंट किया ऐश्वर्या राय कम राखी सावंत ज्यादा लग रही है।

कैटरीना को किया खूब पसंद

आपको बता दें, बार्बी के इस मेकओवर में कैटरीना कैफ, अक्षय कुमार, अजय देवगन, ऐश्वर्या राय बच्चन, कंगना रनौत, शाहिद कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा और शाहरुख खान का नाम भी शामिल है। इन पूरे मेकओवर में लोगों को कैटरीना का बार्बी लुक सबसे ज्यादा पसंद आ रहा है।