भोपाल में सिटी बसों के पहिए थमे, हजारों यात्री गर्मी में हो रहे परेशान

Shivani Rathore
Published on:

Bhopal News : भीषण गर्मी के बीच एमपी की राजधानी भोपाल में आज लगभग 150 से ज्यादा सिटी बसों के पहिए थमे हुए है. सिटी बसों के आवागमन बंद होने के कारण हजारो यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बता दे कि पौने 6 करोड़ रुपए की राशि बकाया होने के कारण सिटी बसों के ऑपरेटर नाराज है, जिसके चलते आज एक दिन के लिए ऑपरेटरों ने सभी सिटी बसों का संचालन बंद करने का फैसला किया है.

बसों में ईंधन भरवाने का भी नहीं है पैसा

ऑपरेटरों का कहना है कि छह करोड़ 80 लाख रुपए की राशि पिछले कई दिनों से नहीं दी जा रही है, ऐसे में स्थिति यह बन गई है कि सिटी बसों में ईंधन तक भरवाने का पैसा नहीं बचा है. इसी के चलते हमने बसों का संचालन आज बंद करने का फैसला लिया है.

गर्मीं से यात्री हो रहे परेशान

सिटी बसों का संचालन भोपाल में आज बंद होने के कारण हजारों यात्रियों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि एमपी में इन दिनों सूरज का पारा तेजी से चढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है, जिसके चलते प्रदेश में गर्मी तेजी से बढ़ती जा रही है.

इन रूटों पर चलती है सिटी बस

आपको बता दे कि बंद की गई ये सभी सिटी बस इन रूटों पर चलती है, जिसमें बैरागढ़ के पास चिरायु अस्पताल से लेकर अवधपुरी, अयोध्या बायपास, न्यू मार्केट, करोंद, मिसरोद, मंडीदीप, भोजपुर, नर्मदापुरम रोड, कटारा हिल्स, एमपी नगर, बैरागढ़ चिचली, कोलार रोड, बंगरसिया, गांधीनगर, नारियलखेड़ा, रायसेन रोड, लांबाखेड़ा, भौंरी समेत कई क्षेत्र शामिल है.