WhatsApp की शानदार ट्रिक से बदल जाएगा चैटिंग का तरीका, बिना नंबर सेव किए होगी खूब बातें, आज ही जान लें ये कमाल की सेटिंग

Deepak Meena
Published on:

WhatsApp : क्या आप जानते हैं कि आप WhatsApp पर किसी का नंबर सेव किए बिना भी उससे चैट कर सकते हैं? यह अद्भुत ट्रिक आपको उन लोगों से जुड़ने में मदद कर सकती है जिनका नंबर आपके पास नहीं है, या जिनका नंबर आप सेव नहीं करना चाहते हैं।

यह ट्रिक WhatsApp के “Click to Chat” फीचर का उपयोग करती है। इस फीचर से आप किसी भी WhatsApp यूजर के लिए एक लिंक बना सकते हैं, जिसके द्वारा वे बिना नंबर सेव किए आपसे सीधे चैट कर सकते हैं।

इस ट्रिक का कर सकते हैं इस्तेमाल

स्मार्टफोन के कॉन्टैक्ट ऐप पर जिस यूजर से बात करना चाहते हैं, उसका नंबर डायल करना होगा.
अब आपको यूजर का नंबर लॉन्ग प्रेस कर कॉपी करना होगा.
WhatsApp ओपन करना होगा.
अब मी कॉनटैक्ट पर आकर चैट बॉक्स पर नंबर पेस्ट करना होगा.
अब खुद को ही नंबर सेंड करना होगा.
नंबर सेंड करने के बाद नंबर पर सिंगल टैप करना होगा.
अब पॉप-अप विंडो ओपन हो जाएगी.
अब यहां आपको Chat या Call का ऑप्शन दिया जाएगा जिसमें आप अपनी जरूरत के हिसाब से टैप कर सकते हैं.
जैसे ही आप इनमें से किसी एक ऑप्शन पर टैप करते हैं,आप यूजर के वॉट्सऐप चैट पेज पर पहुंच जाते हैं.