2020 जल्द ही खत्म होने वाला है। वहीं इस साल हर कोई 2021 का वेट कर रहा है कि कब 2021 आए और सभी चीज़ एक जैसी हो जाए। वहीं ऐसे में 2021 में कई चीज़ें नई भी आने वाली है और कई पुरानी चीज़ों को बंद भी किया जा सकता हैं। हाल ही में अभी WhatsApp से जुड़ी एक खबर सामने आ रही हैं। कहा जा रहा है कि 2021 में WhatsApp पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए अपना सपोर्ट बंद कर देगा। वैसे तो आप सभी जानते ही है हर साल WhatsApp पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम में अपना अपडेट तो बंद करता ही साथ ही सपोर्ट करना भी बंद कर देता है।
ऐसा ही सेम 2021 में भी किया जाएगा। बता दे, 1 जनवरी से वॉट्सऐप कुछ पुराने एंड्रॉयड फोन और आईफोन पर काम करना बंद कर देगा। जानकारी के अनुसार, iOS 9 और एंड्रॉयड 4.0.3 ऑपरेटिंग सिस्टम से नीचे के स्मार्टफोन पर काम करने वाले स्मार्टफोन पर नहीं चलेगा। क्योंकि वॉट्सऐप का सपोर्ट पेज यूज़र्स को ऑपरेटिंग सिस्टम के लेटेस्ट वर्जन का इस्तेमाल करने की सलाह देता है। जिसकी मदद से वह सारे फीचर का इस्तेमाल किया जा सकता हैं।
इन iPhone में बंद हो जाएगा WhatsApp –
ऐपल के iPhone 4, iPhone 4S, iPhone 5, iPhone 5S, iPhone 6, iPhone 6S को ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 9 से अपडेट करना होगा। वहीं iPhone 6S, 6 Plus, और iPhone SE पहली जेनरेशन के आईफोन है, जिन्हें iOS 14 से अपडेट किया जा सकता है। जिसके बाद इनमें नहीं चल पाएगा वॉट्सऐप।
इसके अलावा इन एंड्राइड पर भी नहीं करेगा सपोर्ट –
Android 4.0.3 पर नहीं काम करते हैं इसलिए इन पर नहीं चलेगा वॉट्सऐप। इनमे शामिल है HTC Desire, LG Optimus Black, Motorola Droid Razr, Samsung Galaxy S2 जैसे मॉडल। अगर आपका फ़ोन अपडेट नहीं है तो तुरंत इसको अपडेट करले वरना आपके फ़ोन में वॉट्सऐप बंद हो सकता है।