WhatsApp यूज़र्स के फोन नंबर गूगल सर्च पर हो रहे लीक, खतरा बरक़रार

Ayushi
Published on:

आज इस दोड़ते भागते समय में जहां लोगों को करियर के चक्कर में अपने परिवार तक के लिए समय नहीं है। वही वॉट्सऐप (WhatsApp) आज लोगों की डेली लाइफ का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है। वहीं इन दिनों वॉट्सऐप को लेकर काफी जायद चर्चाएं और विवाद चल रहा हैं। ऐसे में अब वॉट्सऐप एक और नए मामले में घिरा हुआ नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि वॉट्सऐप अब पब्लिक सर्च में अब प्राइवेट नंबर्स की इंडेक्सिंग कर रहा है।

जी हां यूज़र्स के नंबर गूगल पर ओपेन सर्च में वॉट्सऐप वेब URL के रेजल्ट के रूप में मौजूद हैं। दरअसल, अगर आप वॉट्सऐप को अपनी PC वेब ब्राउज़र पर इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपका कॉन्टैक्ट पब्लिकली गूगल सर्च स्क्रोल में आ सकता है। जिसकी वजह से यूजर्स को साइबर अटैक में फंसने का डर राहत हैं। आपको बात दे, गूगल पर पब्लिक नंबर की लिस्टिंग मौजूद है। जिसके तहत यूज़र्स के वॉट्सऐप के वेब URL नंबर बड़ी संख्या में पब्लिक डोमेन गूगल पर इंडेक्स हुए हैं।

इससे किसी भी यूज़र को आपके कॉन्टैक्ट का एक्सेस मिल सकता है। इसके अलावा ये भी दावा किया गया है कि वॉट्सऐप गूगल के लिंक को इंडेक्स न करने वाले इंस्ट्रक्शन के लिए ऑटोमेटेड इंस्ट्रक्शन फाइल का इस्तेमाल कर रहा है। इसको लेकर कुछ यूज़र्स का मानना है कि उन्हें अनजान लॉगइन OTP मिले हैं, जिसका मतलब ये हुआ कि अनऑथराइज़ यूज़र्स उनकी वॉट्सऐप अकाउंट का ऐक्सेस लेने की कोशिश कर रहे हैं।