WhatsApp यूज़र्स अब सारी चैट्स को कर सकते हैं Telegram पर ट्रांसफर, जाने तरीका

Ayushi
Published on:

सोशल मीडिया प्लेटफार्म और इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप को कड़ी टक्कर देने के लिए अब टेलीग्राम ने एक नया फीचर ऐड किया है। जिसके जरिये आप अपने मैसेज को व्हाट्सऐप से टेलीग्राम पर सीधा ट्रांसफर कर सकेंगे। बता दे, इस फीचर को लॉन्च कर दिया गया है। अब यूज़र्स व्हाट्सऐप और अन्य ऐप से चैट को टेलिग्राम पर ट्रांसफर कर सकते हैं। आज हम आपको इसका तरीका बताने जा रहे है। तो चलिए जानते हैं –

1. आईओएस यूजर्स के लिए ये है सेटिंग्स- WhatsApp Contact Info or Group Info-Export Chat-Telegram
2. एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ये है सेटिंग्स- WhatsApp Chat- More- Export Chat-Telegram

इस अपडेट से व्हाट्सऐप यूज़र्स को काफी फायदा मिलने वाला है वो इसलिए क्योंकि यदि आप व्हाट्सऐप बंद कर रहे हैं तो आप अपना डाटा इधर शेयरिंग कर सकते हैं। जी हां नया फीचर यूजर्स को वीडियो और डॉक्यूमेंट्स को भी दो व्यक्ति के साथ-साथ ग्रुप चैट को ट्रांसफर करने की सुविधा देता है। इससे उन लोगों को सबसे ज्यादा फायदा होगा जो नई प्राइवेसी पॉलिसी की वजह से व्हाट्सऐप छोड़ना चाहते हैं।

इसको लेकर टेलीग्राम कंपनी ने ये दावा किया है कि चैट को ट्रांसफर करने के बावजूद, मीडिया या चैट्स एक्सट्रा स्पेस नहीं लेगा। यूजर्स अपने सभी पुराने मैसेज, फोटो और वीडियो को एक्सेस करते समय कोई स्पेस नहीं लेता। इसके अलावा कंपनी ने बताया है कि यूजर्स गुप्त चैट, उनके द्वारा बनाए गए ग्रुप्स और यहां तक ​​कि हिस्ट्री को भी डिलीट कर सकते हैं। कंपनी ने यह भी पुष्टि की है कि टेलीग्राम सर्वर हटाए गए चैट और कॉल लॉग के बारे में जानकारी स्टोर नहीं करते हैं।