WhatsApp Trick: इस आसान ट्रिक से पढ़ें दूसरों के भेजे मैसेज, जानें कैसे

Share on:

नई दिल्ली। सोशल मीडिया आज हर दूसरा इंसान चलता है वहीं अगर बात की जाए WhatsApp की तो दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ही है। WhatsApp पर आपको कई सारे फीचर्स एक साथ मिलते है और एक यह भी वजह है कि इस ऐप को ज्यादातर लोग इस्तेमाल करते है। साथ ही WhatsApp की एक और अच्छी बात यह भी है कि, यह यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए समय-समय पर नए फीचर्स जोड़ता रहता है।

ALSO READ: International Women’s Day: Indore Press Club ने किया नारी शक्ति का सम्मान, ये दिग्गज रहें मौजूद

वहीं अगर आप भी WhatsApp यूज़ करते है तो यह खबर आपके काम की है। अगर आप भी लोगों के डिलीट मैसेज नहीं पढ़ पाते तो आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताएंगे जिससे आप सामने वाले के मैसेज को भी पढ़ पाएंगे और उसे पता भी नहीं चलेगा। WhatsApp का ब्लू टिक फीचर तो आपको पता ही होगा। ब्लू टिक की मदद से पता चलता है कि आपके भेजे मैसेज किसी ने पढ़ा है या नहीं। जैसा की हम सभी जानते है कि, WhatsApp पर सिंगल टिक का मतलब होता है मैसेज सेंड होना लेकिन दूसरे यूजर तक फिलहाल नहीं पहुंचा है। डबल टिक का मतलब होता है कि मैसेज सेंड भी हो गया है और यूजर तक डिलीवर भी हो गया है।

ALSO READ: Indore News: सिद्धार्थ हॉस्पिटल एवं DICCI ने मनाया International Women’s Day

लेकिन अगर आप चाहते है कि, आप सामने वाले का मैसेज पढ़ भी ले और उसे पता नहीं चले तो आप इस ट्रिक का इस्तेमाल कर सकते है। आपको बता दें कि, WhatsApp में जैसे ब्लू टिक का फीचर है वैसे ही Blue Tick ऑफ करने का ऑप्शन भी मिलता है। इस ऑप्शन की मदद से दूसरों को यह नहीं पता चलेगा कि आपने सेंड किया मैसेज पढ़ा है या नहीं। इस फीचर को एक्टिव करने के लिए आप WhatsApp की सेटिंग पर जाये और Account में जाकर Privacy के ऑप्शन पर क्लिक करे। यहां यूजर्स को Read Receipts का बॉक्स नजर आएगा और अब आप अनटीक कर दीजिये।