WhatsApp Outage: देश में ठप हुआ WhatsApp, यूजर्स को मैसेज भेजने में हो रही परेशानी

Share on:

में सबसे ज्यादा उपयोग में आने वाली इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस Whatsapp का सर्वर डाउन हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक मेटा कंपनी के स्वामित्व वाले Whatsapp सर्विस कुछ देर पहले ही बंद हुई है। जैसे ही व्हाट्सअप का सर्वर डाउन हुआ। ट्विटर पर यह ट्रेंड करने लगा। मेटा के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप मंगलवार को भारत सहित कई देशों में यूजर के लिए डाउन हो गया है। लोगों को व्हाट्सएप के जरिए मैसेज भेजने और मैसेज प्राप्त करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

यूजर हो रहे परेशान

बता दें कि WhatsApp एक मैसेजिंग और वीडियो कॉलिंग ऐप हैं. भारत में बड़ी संख्या में लोग WhatsApp का इस्तेमाल जानकारी साझा करने के लिए करते हैं. बड़ी संख्या में कर्मचारी अपने ऑफिस का काम भी WhatsApp के जरिए करते हैं और विभिन्न प्रकार का डेटा शेयर करते हैं. WhatsApp का सर्वर डाउन होने की वजह से इन लोगों के सामने समस्या आ गई है.

मेटा ने दिया जवाब

मेटा की तरफ से कहा गया है कि हम जानते हैं कि वर्तमान में कुछ लोगों को मैसेज भेजने में समस्या हो रही है और हम जल्द से जल्द सभी के लिए WhatsApp को रिस्टोर करने के लिए काम कर रहे हैं. हालांकि, मेटा की तरफ से अभी ये नहीं बताया गया है कि WhatsApp रिस्टोर करने में कितना समय लगेगा.

सर्वर पर बड़ा भार

पहले भी हुआ है डाउन