WhatsApp: अब पर्सनल बातें सिर्फ ऐप पर ही नहीं, वेब पर भी होंगी सेफ, इस नए फीचर से होगी चेट लॉक

Suruchi
Published on:

वॉट्सऐप एक सबसे जुड़े रहने का एक पॉपुलर चेटिंग ऐप है। ऐसे में इस ऐप के इस्तेमाल से एक टैप पर बाते की जाती है। ऐसे में कई बार वॉट्सऐप पर हमारी कुछ प्राइवेट बाते भी होती हैं, जिनको हम किसी दूसरे को दिखाना नहीं चाहते है ऐसे में उससे बचने के लिए इस ऐप का इस्तेमाल किया जाता है। बता दें इस ऐप में अगर एक बार डिवाइस और वॉट्सऐप अनलॉक हो गया तो गोपनीय चैट के देखें जाने का डर भी काफी बना रहता है। ऐसे में वॉट्सऐप यूजर की इस इस परेशानी को मद्दे नजर रखते हुए वॉट्सऐप अब सीक्रेट चैट को लॉक्ड रखने के लिए एक सीक्रेड कोड जैसा फीचर ला रहा है।

प्राइवेट चैट पर अब लगेगा पक्का ताला

वॉट्सऐप के हर नए नए अपडेट देखने को मिलते रहते है। ऐसे में वॉट्सऐप अपडेट पर नजर रखने वाली वेबसाइट Wabetainfo की रिपोर्ट सामने आई है। आपको बता दें इस रिपोर्ट के अनुसार सीक्रेट कोड फीचर अब वेब (whatsapp web) के लिए भी लाया जा रहा है। जानकारी के लिए आपको बता दें इससे पहले लॉक्ड चैट फीचर पर कार्य चल रहा है। लॉक्ड चैट्स की सुरक्षा बढ़ाने के लिए ही सीक्रेट कोड फीचर लाया जाएगा।

ऐसे करेगा काम

सीक्रेट कोड फीचर के साथ वॉट्सऐप खुलने होने पर जैसे चैट्स तो पढ़ी जा सकती है, लेकिन इसमें आपकी प्राइवेट चैट्स भी सुरक्षित हो जाएगी। ऐसे में लॉक्ड चैट्स के फीचर को ओपन करने पर वॉट्सऐप एक सीक्रेड कोड को एंटर करने का ऑप्शन आएगा। ये सीक्रेड कोड इन चैट्स के लिए अलग से बनाया गया है। इसकी खासियत ये है कि जानकारी केवल वॉट्सऐप चलाने वाले को ही होगी। ऐसे में बिना सीक्रेड कोड एंटर किए प्राइवेट चैट्स पक्के ताले में लॉक्ड ही रहेंगी।इसके साथ ही वेब पर वॉट्सऐप का क्यूआर कोड स्कैन कर लैपटॉप, दूसरे फोन, टैबलेट में ऐप वॉट्सऐप अकाउंट चलाया जा सकता है।