नई दिल्ली: Whatsapp अपने यूजर्स के लिए एक नया अपडेट लेकर आने वाला है। दरअसल, अक्सर यूजर्स सोचते है कि वे फेसबुक की तरह Whatsapp में अकाउंट क्यों नहीं बना सकते। यूजर्स की इसी परेशानी को दूर करने के लिए Whatsapp जल्द ही मल्टी डिवाइस सपोर्ट देने वाला है।
ख़बरों के मुताबिक़ Whatsapp के इस नए फीचर में आप एक अकाउंट को एक से ज्यादा स्मार्टफोन में इस्तेमाल कर पाएंगे। इतना ही नहीं एक WhatsApp अकाउंट में एक से ज्यादा डिवाइस ऐड करने का ऑप्शन होगा। हालांकि इस फीचर से प्राइवेसी पर कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि इस रिपोर्ट में कहा गया है कि इस फीचर के बावजूद भी चैट्स एंड टु एंड एन्क्रिप्टेड होंगे।
फिलहाल आप एक Whatsapp अकाउंट को एक समय पर एक ही स्मार्टफोन में यूज़ कर सकते है। हालांकि whatsapp की ओर से इसको लेकर कुछ भी ऑफिसियल बयान नहीं आया है। WABetainfo ने एक ट्वीट में कहा है कि मल्टी डिवाइस फीचर के तहत एक साथ iPhone और iPad में WhatsApp एक अकाउंट से चलाया जा सकेगा, लेकिन ये फीचर तब ही आएगा जब WhatsApp का iPad वर्जन तैयार होगा।