WhatsApp जल्द ला रहा है ये शानदार फीचर, 7 दिन में गायब हो जाएंगे भेजे हुए मैसेज!

Ayushi
Published on:
whatsapp

वॉट्सऐप एक बार फिर यूजर्स के लिए शानदार फीचर लेकर आ रहा है। जैसा कि आप सभी जानते हैं सोशल मीडिया का सबसे बेस्ट चैटिंग प्लेटफार्म वॉट्सऐप को ही माना जाता है। वही लाखों लोग इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं। वहीं आए दिन इसमें नए नए अपडेट के साथ लोगो का एक्सपीरिएंस भी बदल जाता है। साथ ही लोग इसे सबसे ज्यादा इस्तेमाल करना प्रिफर करते है।

आपको बता दे, जल्द ही वॉट्सऐप अपने कुछ खास नए फीचर्स लाने जा रहा है। जिसकी जानकारी खुद WABetaInfo द्वारा मिली है। जी हां, वॉट्सऐप जल्द अपना सबसे ज़रूरी फीचर ‘Disappearing Message’ लाने की तैयारी में है। इस फीचर को कंपनी आने वाले अपडेट के साथ पेश कर देगी। वहीं WABetaInfo ने भी इसको लेकर जानकारियां शेयर की है जिससे ये पता लगाया गया है कि फीचर कैसे काम करेगा। तो चलिए जाने है इस फीचर के बारे में –

इस फीचर का इस्तेमाल कभी भी किया जा सकता है। इसकी मदद से मैसेज 7 दिन में ही डिस अपीयर हो जाएंगे। यानी 7 दिन में अपने आप मैसेज डिलीट हो जाएंगे। लेकिन इस फीचर के साथ कस्टमाइज़ करने का ऑप्शन नहीं मिलेगा। इसका मतलब ये है कि एक बार इस फीचर को Enable करने पर आने वाले सारे नए मैसेज 7 दिन के बाद Expire यानी कि गायब हो जाएंगे। इसमे मैसेज डिलीट करने का टाइम सेट करने का ऑप्शन नहीं मिलेगा। कंपनी द्वारा बताया गया है कि अगर आप 7 दिन तक मैसेज नहीं खोलते हैं तो मैसेज गायब हो जाएगा, लेकिन अगर आपने नोटिफिकेशन पैनल क्लियर नहीं किया है तो आप वहां से मैसेज चेक कर सकेंगे।

वहीं यूज़र किसी Disappearing मैसेज को quote करके जवाब देते हैं तो सात दिन के बाद quoted text चैट में मौजूद रहेगा। साथ ही मैसेज को किसी को ऐसे यूज़र को फोरवोर्ड किया जाता है जिसका ये ऑप्शन ऑफ है तो उसके पास ये से मैसेज गायब नहीं होगा। वहीं अगर आप गायब होने वाले मैसेज को बैकअप से रिस्टोर करने का प्लान कर रहे हैं तो आपको वह मैसेज नहीं मिलेंगे, क्योंकि वह डिलीट हो चुके होंगे। रिपोर्ट के मुताबिक Disappearing Messages फीचर iOS, Android, KaiOS और Web/Desktop यूज़र्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।