वॉट्सऐप जल्द ला रहा है ये 4 धांसू फीचर, जानें क्या है इनकी खासियत

Ayushi
Published on:

वॉट्सऐप एक बार फिर यूजर्स के लिए शानदार फीचर लेकर आ रहा है। जैसा कि आप सभी जानते हैं सोशल मीडिया का सबसे बेस्ट चैटिंग प्लेटफार्म व्हाट्सएप को ही माना जाता है। वही लाखों लोग इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं। वहीं आए दिन इसमें नए नए अपडेट के साथ लोगो का एक्सपीरिएंस भी बदल जाता है। साथ ही लोग इसे सबसे ज्यादा इस्तेमाल करना प्रिफर करते है।

आपको बता दे, जल्द ही वॉट्सऐप अपने कुछ खास नए फीचर्स लाने जा रहा है। जिसकी जानकारी खुद WABetaInfo द्वारा मिली है। दरअसल, वॉट्सऐप 4 नए फीचर्स पर काम कर रहा है जिसे वह जल्द ही ऐड करने वाला है। जिसे यूज़र्स को जल्द इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा। चलिए जानते है उन फीचर्स के बारे में –

whatsapp animated stickers

ये है वो 4 शानदार फीचर्स –

1 Ringtone for Group Call –
इस नए रिंगटोन फॉर ग्रुप कॉल में यूज़र्स को वॉट्सऐप ग्रुप कॉल के लिए रिंगटोन मिलेगी। साथ ही जब भी आपको ग्रुप कॉल आएगी तब वॉट्सऐप में नई रिंगटोन बजेगी। सबसे खास बात ध्यान देने वाली ये है ये रिंगटोन लूप पर होगी।

2 New Sticker Animation –
आपको बता दे, हाल ही में वॉट्सऐप पर अनिमेटेड स्टिकर्स के लिए नए नए अनिमेशन को ऐड किया गया था। जो कि लूप पर 8 बार प्ले होता है। दरअसल, लंबे एनिमेटेड स्टिकर के लिए लूप को कम किया जाएगा साथ ही ये कम बार प्ले होगा. ये फीचर 2.20.198.11 में शामिल है।

3 UI improvements for calls –
जानकारी के मुताबिक, वॉट्सऐप आज के समय में कॉल के यूज़र इंटरफेस को बेहतर बनाने पर ज्यादा काम कर रहा है। अपडेट आने के बाद सारे बटन स्क्रीन पर नीचे की ओर दिखाई दे सकते हैं।

4 Storage Usage Tool –
वॉट्सऐप हाल ही में एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए एक खास नए टूल पर काम कर रहा है। बताया जा रहा है कि जल्द वॉट्सऐप में स्टोरेज यूसेज के लिए नया फीचर पेश किया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार WABetaInfo ने इस बात की जानकारी दी है कि वॉट्सऐप पिछले कुछ महीनों से इस नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। लेकिन अभी तक इसकी रिलीज़ डेट अभी नहीं पता चली है। बताया गया है इस फीचर की मदद से यूज़र्स को फोन की स्पेस खाली करने में मदद मिलेगी, साथ ही वह वॉट्सऐप मीडिया को भी एक्सप्लोर कर सकेंगे।