आखिरकार झुक ही गया WhatsApp, टाली डेटा शेयरिंग पॉलिसी की डेडलाइन

Ayushi
Published on:

आज इस दोड़ते भागते समय में जहां लोगों को करियर के चक्कर में अपने परिवार तक के लिए समय नहीं है। वही वॉट्सऐप (WhatsApp) आज लोगों की डेली लाइफ का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है। वहीं इन दिनों वॉट्सऐप को लेकर काफी जायद चर्चाएं और विवाद चल रहा हैं। क्योंकि वॉट्सऐप ने अपनी प्राइवेसी में कुछ चंगेस किये है जिसको लागु करने को लेकर एक बड़ा एलान किया गया है।

बताया जा रहा है कि फेसबुक की स्वीमित्व वाली मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने फिलहाल अपनी पॉलिसी में होने वाले बदलाव को टाल दिया है। दरअसल, कंपनी 8 फरवरी से अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी लागू करने वाली थी। लेकिन इसको लेकर कई तरफ के सवाल उठए जा रहे थे। दरअसल, कंपनी यूज़र्स को एक ‘Terms & Conditions’ का मैसेज पॉप-अप हो रहा था और उन्हें उसे स्वीकार करना था।

इसको लेकर कंपनी का कहना है कि हमारे होने वाले प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव को लेकर यूज़र्स के बीच कई सवाल और कंफ्यूजन है, जिसके चलते इसे फिलहाल के लिए स्थगित किया जा रहा है, ताकि यूज़र्स को इसे रिव्यू करने और समझने के लिए थोड़ा समय मिल सके। जानकारी के मुताबिक, अपनी प्राइवेसी को लेकर कंपनी ने अपने एक ब्लॉक में लिखा है कि हम तारीख को पीछे खिसका रहे हैं। 8 फरवरी को किसी का भी अकाउंट सस्पेंड या डिलीट नहीं होगा।

इसके साथ ही हम वॉट्सऐप की प्राइवेसी और सिक्योरिटी को लेकर फैल रही गलत जानकारियों को लोगों के सामने स्पष्ट करने के लिए काम कर रहे हैं। इसके अलावा कहा गया है कि हमने दुनिया भर के लोगों को एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन की सुविधा देने में मदद की है और हम इस सुरक्षा तकनीक को आगे भी इसी तरह बनाए रखेंगे. हमसे संपर्क करने, अफवाहों को फैलने से रोकने और फैक्ट शेयर करने में हमारी मदद करने के लिए आप सभी का धन्यवाद। हम वॉट्सऐप को पर्सनल बातचीत करने का सबसे अच्छा ज़रिया बनाने की पूरी कोशिश करते रहेंगे।