व्हाट्सऐप हमेशा अपने यूज़र्स के लिए नए नए फीचर्स आए दिन पेश करता रहता हैं। अभी हाल ही में एक बार फिर व्हाट्सऐप ने अपने यूज़र्स के लिए एक शानदार ट्रिक बताई है। जिसकी मदद से अब यूज़र अपना व्हाट्सऐप कॉल भी रिकॉर्ड कर पाएंगे। दरअसल, व्हाट्सऐप पर कॉल के दौरान कई लोग चाहते हैं कि कॉल को रिकॉर्ड भी किया जाए लेकिन इस तरह की सुविधा व्हाट्सअप पर नहीं दी गई है। आज हम आपको उस ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं। जी हां उस ट्रिक की मदद से अब आप भी अपने व्हाट्सऐप कॉल को रिकॉर्ड कर सकते हैं। तो चलिए जानते है उस ट्रिक के बारे में –
थर्ड पार्टी ऐप का ऐसे ले सकते हैं सहारा –
आपको बता दे, यदि आप WhatsApp Call Record करना चाहते हैं तो आप अब थर्ड पार्टी ऐप का सहारा ले सकते हैं। जी हा ये ऐप कॉल रिकॉर्डिंग थर्ड पार्टी ऐप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध होते हैं।
एंड्राइड फोने में थर्ड पार्टी ऐप –
सबसे पहले आप अपने एंड्राइड फोन में cube call recorder या कोई भी दूसरा ऐप डाउनलोड कर लें। उसके बाद अब इस ऐप को ओपन करे। फिर WhatsApp पर जाएं और जिसकी कॉल रिकॉर्ड करनी है, उस व्यक्ति को कॉल करें। इस दौरान अगर ऐप में क्यूब कॉल विजेट दिखे, तो समझ जाना कि आपकी कॉल रिकॉर्ड हो रही है। लेकिन कभी किसी वजह से फोन में error दिखे तो आपको फिर से cube call recorder ऐप खोलना होगा। फिर ऐप की सेटिंग में जाएं यहां वॉयस कॉल में force voice पर क्लिक करें।
iPhone में ऐसे करें कॉल रिकॉर्डिंग –
वहीं बात करें आईफ़ोन की तो, अगर आपके पास आईफोन है तो Mac की मदद से कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं। आपको अपने आईफोन को लाइटनिंग केबल के जरिए Mac से कनेक्ट करना होगा। फिर फोन में ‘ट्रस्ट दिस कंप्यूटर’ पर क्लिक करना होगा। मैक से पहली बार फोन को कनेक्ट कर रहे हैं तो आपको quick time ऑप्शन पर जाना होगा। तब फाइल सेक्शन में न्यू ऑडियो रिकॉर्डिंग का ऑप्शन दिखाई देगा। यहां रिकॉर्ड बटन पर क्लिक कर दें। अब पूरे प्रोसेस के बाद क्विकटाइम रिकॉर्ड बटन को दबाएं और वॉट्सऐप कॉल करें। ऐसे में जैसे ही कॉल कनेक्ट होगी, यूजर आइकन को एड कर लें, अब आपका फोन रिसीव होते ही कॉल रिकॉर्डिंग शुरू हो जाएगी।