नई दिल्ली: वॉट्सऐप एक बार फिर यूजर्स के लिए शानदार फीचर लेकर आ रहा है। वॉट्सऐप पर स्टिकर फीचर लोगों के पसंदीदा फीचर में से एक है। भारत में इस फीचर का काफी इस्तेमाल किया जाता है। एनिमेटेड स्टिकर में भेजे गए स्टिकर मूव करते रहते हैं। आपने ध्यान दिया होगा कि वॉट्सऐप चैट पर भेजे गए एनिमेटेड स्टिकर्स को लूप पर प्ले नहीं किया जा सकता है।
एक रिपोर्ट से हिंट मिला है कि अब वॉट्सऐप अपने एनिमेटेड स्टिकर्स में इनफिनिट लूप प्ले लाने पर काम कर रहा है। WABetaInfo ने ट्वीट में बताया कि वॉट्सऐप infinite animation पर काम करने की प्लानिंग कर रहा है। ट्वीट में वीडियो भी शेयर की गई है, जिसमें दिखाया गया है कि एनिमेटेड स्टिकर वॉट्सऐप पर लूप में कैसे प्ले होता दिखेगा।
NEWS: WhatsApp was already planning to use an infinite animation for animated stickers in the chat!
This video shows how WhatsApp infinitely plays an animated sticker.Maybe we will see this feature in future as new option, it's not clear if there is this intention today. pic.twitter.com/QtzhwnYtds
— WABetaInfo (@WABetaInfo) July 16, 2020
हालांकि वॉट्सऐप ने इस अपडेट के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। लेकिन WABetaInfo का कहना है कि आने वाले समय में इस फीचर को नए ऑप्शन के रूप में किया जा सकता है।
हाल ही में एंड्रॉयड और iOS यूज़र्स के लिए Animated Stickers लॉन्च किए हैं। यूज़र्स को ऐप के स्टिकर स्टोर के पास ही एनिमेटेड स्टिकर्स स्टोर का भी ऑप्शन दिखेगा। इसके बगल में एक प्ले बटन दिया गया है, जिससे पुराने स्टिकर्स और नए में अंतर पता चल सके।