नरेंद्र मोदी चोरों का कर्जा माफ करता है: राहुल गांधी
मुजफ्फरपुर कांड: सीएम नीतीश कुमार तक जांच की आंच
मप्र: शहीद अश्विनी के अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब
दिल्ली हाई कोर्ट में लगी भीषण आग
देश का सभी दलों की बैठक बुलाए PM: गुलाम नबी
पुलवामा आतंकी हमले पर सर्वदलीय बैठक ख़त्म
शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा: मोदी
मुंबई में पुलवामा हमले के विरोध में रोकी रेल
क्या है ताज महल के वो बंद दरवाज़ों का राज़ जिसे खोलने से सरकार भी डरती है…
Posted on: 30 Jun 2018 04:10 by Mohit Devkar
भारत की शान और सात अजूबों में शुमार ताज महल अपने अंदर कई रहस्यों को दबाए हुए है. ताज महल के रहस्यों को लेकर माना जाता है कि ताज महल मकबरा न होकर हिंदू शिव मन्दिर है और सिर्फ यही नहीं, आज भी ताज महल के बहुत से कमरे शाहजहां के काल से बंद पड़े हैं, जो आम लोगों की पहुंच से परे हैं. शोधकर्ताओं की मानें तो ताज महल के नीचे 1000 से भी ज्यादा कमरे हैं. साथ ही, ये दावा किया जाता है कि ताज महल बाहर निकलने के लिए भी एक रहस्यमयी दरवाजा है. जिसे शाहजहां के समय से ही ईंटों से बंद करवा दिया गया था.
via
लेकिन एक दावा ये भी किया जाता है कि जिन ईँटों से कमरों को बंद करवाया वो ईटें गेट बनने के बाद बनाई गई थीं. ऐसे में ये सवाल उठता है कि भला इन कमरों को आखिर बंद करवाने की जरूरत क्यों पड़ी. इस पर कई शोधकर्ताओं के अपने अपने विचार हैं, जिनकी मानें तो कमरे में मुमताज की कब्र को रखा गया है. जिसे गवर्नमेंट ने बंद करवाया. वहीं, कुछ पुरातत्वविदों ने दावा किया कि इस जगह पर पहले एक ताजुमहालया नाम का शिव मंदिर था.
via
लेकिन अब एक नईं कॉन्सपिरेसी की मानें तो इन तहखानों के नीचे खजाना है जिसकी पुष्टि मेटल डिटेक्टर में हुई है. इनमें से कई दरवाजे खुले, लेकिन बाद में बंद कर दिए गए. जिसके बाद ये रहस्य अब भी कायम है कि इन दरवाजों के पीछे आखिर क्या है जिसे जानने से सरकारें भी डरती है.