इंदौर: धर्म और जाति के नाम पर नफरत को ख़त्म करने का प्रयास शहर में हो रहे ‘हमसाज़ की आवाज़’ कार्यक्रम से किया जा रहा है। संस्था निनाद और अदबी कुनबा (सिलसिला यारी का) के तत्वावधान में 11—12 अप्रैल को अम्बर कान्वेशन हॉल (सयाजी) बायपास रोड, पर इंदौर रिलिजन कॉन्क्लेव होने जा रहा है। कार्यक्रम में विभिन्न धर्मों से देश के विख्यात विद्वान, आलिम और धर्मगुरु शामिल हो कर धर्म से जुड़े कई मसलों पर अपनी बात रखेंगे। दो दिवसीय प्रोग्राम सुबह 11 बजे से रात 9 बजे चलेगा जिसमें व्याख्यान, रुबरु, आमने-सामने और भी कई सेशन्स होंगे। घमासान.कॉम इस आयोजन का वेब पार्टनर है और हम आप तक एक्सक्लूसिव खबरें पहुंचाते रहेंगे।
तो आइये हम आपको इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले एक मेहमान डॉ उदय निरगुडकर से रूबरू करवा रहे है-
मुंबई यूनिवर्सिटी से विज्ञान स्नातक उदय डॉ उदय निरगुडकर ने अपनी MBA और पीएचडी की डिग्री पूना यूनिवर्सिटी से हासिल की। फोबेर्स जैसे विश्वख्यात इंग्लिश पत्रिका सहित जी न्यूज़, डीएनए जैसे कई बड़े मीडिया ग्रुप में काम किया है। आपको इस क्षेत्र में सार्थक लाने करने हेतु कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है। साथ ही आप मराठी में सबसे ज्यादा बिकने वाली किताब (सीईओ-लोकल-ग्लोबल) के लेखक भी रह चुके है।