इंदौर । कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी ने कहा है कि मध्य प्रदेश की जनता निश्चिंत रहे । कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में जो वचन पत्र जारी किया है उसके लिए प्रतिबद्ध है । कर्नाटक में हमने वचन पत्र जारी किया था उस पर काम हो रहा है । जिस प्रदेश में हर दिन 17 महिलाओं के साथ बलात्कार होता हो वहां पर लाडली बहना योजना का क्या मतलब है ?
प्रियंका जी यहां रोबोट चौराहे के पास विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 के कांग्रेस प्रत्याशी सत्यनारायण पटेल के समर्थन में आयोजित की गई जनसभा को संबोधित कर रही थी । उन्होंने बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, सरकारी नौकरी में रिक्त पड़े पद और मध्य प्रदेश के घोटाले के मुद्दे पर जनता के साथ चर्चा की । उन्होंने कहा कि महंगाई अत्यधिक बढ़ते जा रही है । अब जब चुनाव करीब आने लगे हैं तब अचानक गैस की टंकी के भाव में कमी की गई है । कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में यह वादा किया है कि नागरिकों को ₹500 में गैस का सिलेंडर मिलेगा । कांग्रेस अपने वादे को पूरा करने के लिए वचनबद्ध है ।
प्रियंका ने की खजराना गणेश की जय जयकार
उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत खजराना गणेश की जय जयकार के साथ की । इसके साथ ही महाकाल और ओंकार बाबा का भी स्मरण किया और इंदौर की धरती को प्रणाम किया । उन्होंने कहा कि इंदौर के साथ मेरा भावनात्मक रिश्ता है । जब गांधी जी के द्वारा करो या मरो आंदोलन शुरू किया गया था । तब इंदौर के स्वतंत्रता सेनानी श्याम कुमार आजाद, नागेंद्र कुमार आजाद, आनंद मोहन माथुर आदि ने इस आंदोलन में बहुत बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था । उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा कांग्रेस नेताओं के खून को लेकर की गई टिप्पणी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मुझे नहीं पता था कि मोदी जी ने खून की जांच करने वाली लैबोरेट्री खोल ली है ।
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में 3 साल में कुल 21 बेरोजगार युवाओं को सरकार ने नौकरी दिलाई है । यह आंकड़ा बहुत चिंताजनक है । हजारों सरकारी पद खाली पड़े हुए हैं । उन पर सरकार के द्वारा कोई भर्ती नहीं की जा रही है ।
उन्होंने सभा में मौजूद जनता से यह सवाल किया कि 18 सालों में सरकार की नीतियों से क्या लाभ हुआ ? देश के गिनती के उद्योगपति आगे बढ़ रहे हैं । मप्र सरकार ने पिछले 3 सालों में सिर्फ 21 रोजगार दिए है। गांवो में बहुत गरीबी है । विराट की सेंचुरी हो गई प्याज की भी सेंचुरी हो जाएगी। मोदी जी कहते हैं हम इंदिरा गांधी के नाम पर वोट मांगते हैं इसमें क्या बुराई है।प्रधानमंत्री के पद की गरिमा होनी चाहिए । मप्र में गांवो से पलायन हो रहा है । उन्होने सवाल किया कि क्या जनता का हक नहीं है कि आपसे 10 साल का हिसाब पूछे ? मप्र में महिलाओं का हक नहीं कि पूछे कि पहले हमें सरकार ने राशि क्यो नहीं दी ? सरकार हजारो करोड़ रु अडानी के माफ कर सकती है लेकिन पुरानी पेंशन के लिए पैसे नहीं है।नोट बन्दी का नुकसान छोटे छोटे लोगों को हुआ किसी उद्योगपति को नही हुआ। जिस प्रदेश में रोज 17 महिलाओं के साथ बलात्कार हो रहे हों वहां लाडली लक्ष्मी योजना का क्या मतलब है ?
इस सभा का संचालन महेंद्र जोशी ने किया । सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी सत्यनारायण पटेल ने कहा कि क्षेत्र की जनता को उनकी समस्याओं से मुक्ति नहीं मिल सकी है । अवैध कॉलोनी में कोई विकास कार्य नहीं हुआ है । इन कालोनियों के रह वासियों के साथ पक्षपात पूर्ण व्यवहार किया गया है । इस सभा को शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने भी संबोधित किया । सभा में वरिष्ठ कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला, सुरेश पचौरी, शोभा ओझा भी प्रमुख रूप से मौजूद थे । इसके साथ ही कांग्रेस के इंदौर के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी भी इस सभा में पहुंचे थे ।