प्रदेश में आज क्या है खास : महाकालेश्वर की अंतिम शाही सवारी, इंदौर में पं. प्रदीप मिश्रा की 1 दिवसीय कथा, जानें मध्यप्रदेश के मुख्य आयोजन

RitikRajput
Published on:

महाकालेश्वर की अंतिम शाही सवारी, चार वीआईपी होंगे शामिल

सोमवार को भगवान महाकालेश्वर की अंतिम शाही सवारी निकलेगी। तीन वीआईपी, गोवा के सीएम, कर्नाटक के पूर्व सीएम, और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया उज्जैन में भगवान महाकाल के दर्शन करेंगे। इसके बाद, वे अपने अंदर्जन में लौटेंगे।

 

मिनट टू मिनट

श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने के लिए मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान सुबह 10:15 मिनट पर हेलीपेड पहुचेंगे। करीब एक घण्टे तक महाकाल मंदिर में पूजन अभिषेक कर महाकाल का आर्शीवाद लेकर 11 ;15 बजे भोपाल के लिए रवाना होंगे।

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा सुबह 10:15 बजे इंदौर एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से रवाना होकर 11:30 बजे श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान महाकाल के दर्शन पूजन करेंगे।

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सांय 4:15 बजे इंदौर एयरपोर्ट से रवाना होकर सांय 5:15 बजे शिप्रा के रामघाट पहुंचकर भगवान महाकाल का पूजन करेंगे।

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत महाकाल मंदिर पहुंचे। और भस्म आरती में शामिल हुए। उन्होंने नंदी हाल में बैठकर भगवान महाकालेश्वर का पूजन किया। महाकाल मंदिर समिति द्वारा सीएम को भगवान महाकाल की तस्वीर भी भेंट की गई।

इंदौर में पं. प्रदीप मिश्रा की कथा

कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा की 1 दिवसीय शिवचर्चा कथा सोमवार को प्रेमबंधन गार्डन कनाड़िया रोड पर होगी। पं. मिश्रा सुबह 9.15 बजे इंदौर पहुंचेंगे। पं. प्रदीप मिश्रा कथास्थल पर दोपहर 1 से 4 बजे तक शिव चर्चा करेंगे। बंगाली व बायपास क्षेत्र के कुछ स्कूलों ने सोमवार को छुट्‌टी घोषित कर दी है।

राजधानी भोपाल के हमीदिया रोड का नाम बदलकर गुरुनानक मार्ग पर नगर निगम परिषद की मीटिंग

राजधानी भोपाल के हमीदिया रोड का नाम बदलकर गुरुनानक मार्ग पर नगर निगम परिषद की मीटिंग। इसका प्रस्ताव सोमवार को होने वाले नगर निगम परिषद की मीटिंग में रखा जाएगा। इस प्रस्ताव को पहले ही MIC (मेयर इन कौंसिल) की मंजूरी मिल चुकी है।