क्या है हरियणा पुलिस की ‘Know Your Case’ योजना

Rishabh
Published on:

चंडीगढ़: देश के कई राज्यों से हर बार पुलिस प्रशासन के द्वारा चलाये गए नए अभियानों और योजनाओ की खबरे सामने आती है, इस साल के शुरुआत में हरियाणा पुलिस द्वारा चलाई जा रही नई योजना सामने आयी है जिसका नाम “Know Your Case” बताया जा रहा है। बता दे कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य पुलिस कार्यो में निष्पक्षता एवं पारदर्शिता का समावेश है। नई योजना ” नो योर केस ” के तहत हरियाणा पुलिस की ओर से वर्ष 2020 में 1.66 लाख से अधिक लोगो ने अपने क्षेत्रो के पुलिस थानों और चौकियों में दर्ज अपने केस की स्थति की जानकारी ले सकती है। इस योजना की जानकारी में पुलिस महानिदेशक नवदीप सिंह ने बताया है कि वर्ष जनवरी से दिसंबर के बीच 89353 लोगों ने पुलिस थानों में अपनी शिकायतों की प्रगति बारे रिपोर्ट हासिल की जबकि 76864 लोगों ने उनके द्वारा दर्ज कराए गए आपराधिक मामलों की जानकारी प्राप्त की।

कोरोना महामारी के चलते, यह योजना हरियाणा पुलिस की पारदर्शी और सार्वजनिक-उन्मुख पुलिसिंग पहल के प्रति जनता की सकारात्मक प्रतिक्रिया को दर्शाती है, इतना ही नहीं ‘नो योर केस’ की सहायता से पुलिस को शिकायतों के निपटाने के साथ पुलिस-पब्लिक इंटरेक्शन को और बेहतर बनाएगी। इस योजना के सम्बन्ध में पुलिस महानिदेशक ने बताया कि जिला फरीदाबाद में सर्वाधिक 30,135 नागरिकों ने सीधे जांच अधिकारियों या वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर शिकायतों और आपराधिक मामलों की प्रगति बारे जानकारी ली गयी है। इसी प्रकार, गुरुग्राम और पलवल जिलों में केस संबंधी जानकारी प्राप्त करने वालों का आंकडा क्रमश: 20,527 और 18,502 दर्ज किया गया।

हरियाणा पुलिस की योजना ‘नो योर केस’ के तहत, सभी पर्यवेक्षी अधिकारी, स्टेशन हाउस अधिकारी, जांच अधिकारी और एमएचसी अपने संबंधित पुलिस स्टेशनों/इकाइयों में आगंतुकों/शिकायतकर्ताओं को नवीनतम स्थिति की जानकारी देने के लिए मौजूद रहते हैं। इस योजना का समय हर माह के अंतिम शनिवार और रविवार को सुबह 9 से 11 बजे तक ‘नो योर केस’ दिवस के रूप में तय किया गया है। इस योजना से संबंधित कार्यवाही पुलिस उपाधीक्षक की मौजूदगी में की जाती है।