ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भारत के गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि बनकर दिल्ली आने वाले थे, लेकिन हालिया खबर के अनुसार उन्होंने पीएम मोदी को फोन करके अपने दौरे को रद्द करने की सूचना दी।
खबर के मुताबिक उन्होंने यह फैसला ब्रिटेन में दोबारा से फैल रहे कोरोना और लॉकडाउन लग जाने की वजह से लिया है। साथ ही उन्होंने पीएम मोदी को बताया कि उन्होंने यह फैसला देश में दोबारा से लगे लॉकडाउन के कारण लिया है।
इसके साथ ही बोरिस जानसन ने पीएम मोदी को भरोसा जताया कि हालात सामान्य होने के तुरंत बाद वह भारत आएंगे. पीएम मोदी ने उन्हें इस महामारी से निपटने में हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया है।