भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है. यह सीरीज पहले से ही विवादों में रही है। अब इसमें एक और मोड़ आ गया है। आज मैच शुरू होने से पहले भारत के युवा गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज रोते हुए नज़र आए।
बता दें कि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के करियर का ये दूसरा टेस्ट है. गुरुवार को मैच शुरू होने से पहले वो काफी इमोशनल दिखे। मोहम्मद शमी के चोटिल हो जाने के बाद दूसरे टेस्ट में सिराज को मौका दिया गया था। इस मैच में उन्होंने 5 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर ला दिया था।
दरअसल हुआ यूँ कि सिडनी टेस्ट शुरू होने से पहले जब भारत का राष्ट्रगान शुरू हुआ तब सभी खिलाड़ियों साथ मोहम्मद सिराज भी मैदान में मौजूद थे और इसी दौरान उनकी आखों से आंसू झलक पड़े। ज्ञात हो कि इसी टूर के दौरान उनके पिता का देहांत भी हुआ था, लेकिन उन्होंने पिता के सपने को पूरा करने के लिए ऑस्ट्रेलिया में रहना ही वाजिब समझा।