तेजी से फैल रहें कोरोना के नए वैरिएंट पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने, ये क्या कह दिया

Akanksha
Published on:

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया(CENTRAL HEALTH MINISTER MANSUKH MANDAVIYA) ने राज्यसभा में कहा कि कोरोना के नये वेरिएंट ओमीक्रान(OMICRON) का देश में अब तक एक भी मामला सामने नहीं आया है, लेकिन इसको लेकर कोई भी लापरवाही भारी पड़ सकती है। उन्होंने कहा कि दुनिया के 14 देशों में कोरोना का ये नया वैरिएंट कहर ढा रहा हैं लेकिन भारत में अभी तक इसका एक भी मरीज नहीं मिला हैं फिर भी इसको लेकर एक एडवाइजरी जारी की गयी है और सारे एहतियात बरते जा रहे हैं।

टीकाकरण अभियान पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि देश में अब तक काेरोना के 124 करोड़ टीके लगाये जा चके हैं। 18 वर्ष आयु से अधिक के 84 प्रतिशत लोगों को पहला डोज और 47 प्रतिशत लोगों को दोनों डोज लगाये जा चुके हैं। अब हर घर दस्तक अभियान भी शुरू किया गया है जहां स्वास्थ्यकर्मी घर घर जाकर टीके लगा रहे हैं ताकि देश में कोई भी व्यक्ति इससे वंचित नहीं रह जाये।

आपको बता दे कि वैज्ञानिक कोरोना के इस वेरिएंट को बहुत ही तेजी से फैलने वाला और डेल्टा वेरिएंट से ज्यादा खतरनाक बता रहे हैं। वैज्ञानिकों को लगता है कि ओमीक्रॉन वेरिएंट (OMICRON VARIANT) की वजह से कोरोना की तीसरी लहर भी आ सकती है, क्योंकि यह वेरिएंट डेल्टा से 7 गुना ज्यादा तेजी से फैल रहा है।

must read- केजरीवाल ने मोदी को लिखा पत्र- उड़ाने रद्द करने का किया आग्रह 

कोरोना वायरस का ये नया वैरिएंट सबसे पहले दक्षिण अफ्रिका(SOUTH AFRICA) में मिला था, लेकिन इसके तुरंत बाद ही ये यूरोप के कई देशों में पहुँच गया है। ब्रिटेन, जर्मनी ,इटली समेत बेल्जियम होंगकोंग और इजराइल में भी इसके संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। एक ओर जहां ‘ओमीक्रॉन’ दुनिया के लिए खतरे का संकेत लेकर आया है, वहीं दूसरी ओर ऐसे समय पर बरती गई कोई भी लापरवाही बहुत खतरनाक और जानलेवा साबित हो सकती है।