इस दौरान रोड शो में बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच हंगामे की खबरे सामने आई है| बताया जा रहा है कि रोड शो के दौरान आगजनी की गई| जिसके बाद अमित शाह में अपना रोड शो रद्द कर दिया है|
बीजेपी और टीएमसी के बीच चल रही रस्साकसी के बीच शुरू हुए रोड शो में समर्थकों की काफी भीड़ उमड़ रही थी। चारों तरफ भाजपा के कार्यकर्ता और पार्टी के झंड़े नजर आ रहे थे । अमित शाह ने अपने रोड शो के दौरान कहा कि लोकसभा चुनाव में ममता बनर्जी की हार तय है।
इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं में भी काफी उत्साह देख रहा था । साथ ही रोड शो में परंपरागत नृत्य और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किये जा रहे थे
गौरतलब है कि अमित शाह के रोड़ शो से पहले बीजेपी और टीएमसी के बीच जमकर विवाद भी हुआ था। रैली से पहले प्रदेश पुलिस सभा के कागजात मांगने पंहुची थी। साथ ही पेपर ना दिखाने पर मंच तक तोड़ देने की बात कह दी थी। विवाद बढ़ता देख बीजेपी कार्यकर्ता सभा स्थल पर जमा हो गए थे लेकिन इसी बीच सड़कों से प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह समेत भाजपा के कई होर्डिंग, पोस्टर और बैनर को भी हटा दिया गया। जिसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बीजेपी का जमकर गुस्सा फूटा था।
साथ ही बीजेपी ने ममता बनर्जी और टीएमसी पर मनमर्जी करने का आरोप लगाया था। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने भी ट्वीट कर टीएमसी सरकार पर निशाना साधाते हुए कहा था कि ‘ ये नागवार हरकत ठीक नहीं! भाजपा अध्यक्ष अमित शाह जी की कोलकाता रैली को फेल करने के लिए ममता सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही! स्वागत मंच नहीं लगाने दिए गए और सड़क के दोनों और लगाए गुब्बारे और होर्डिंग भी निकाल दिए गए। ये राजनीतिक वैमनस्यता बहुत भारी पड़ेगी दीदी!’