पश्चिम बंगाल: राजनीति में शामिल होने को लेकर सौरव गांगुली ने दिया जवाब, बोले- अब मैं स्वस्थ हूं

Share on:

कोलकाता: देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है, बंगाल के चुनावों को लेकर दोनों पार्टियां बीजेपी और TMC के बीच सियासी जंग छिड़ी हुई है। बता दें कि बंगाल की सियासत को लेकर आये दिन कोई नई खबर सामने आ रही है। इसी के चलते कल बीजेपी में बॉलीवुड के अभिनेता मिथुन चक्रवती विधिवत रूप से बीजेपी में शामिल हो चुके है। इसी के चलते क्रिकेट के जानी मानी हस्ती और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की पार्टी में एंट्री को लेकर एक खबर सामने आ रही है।

पार्टी में सम्मिलित होने को लेकर सौरव गांगुली ने एक चैनल से बातचीत में कहां कि “जीवन ने मुझे कई अवसर दिए हैं, देखते हैं आगे क्या होता है, आगे उन्होंने कहां कि अब मैं स्वस्थ हूं और अपना काम शुरू करने जा रहा हूं, बातचीत के दौरान गांगुली ने क्रिकेट से जुड़े कई सवाल पर बेबाकी से जवाब दिए”

बीते दिन कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक चुनावी रैली और जनसभा का संबोधन किया था, जिसमें बॉलीवुड अभिनेता मिथुन दा भी शामिल हो चुके है और इस रैली को संबोधन में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्‍यक्ष सौरव गांगुली के भी शामिल होने की बात कही थी, लेकिन इस रैली में सौरव गांगुली शामिल नहीं हुए थे।

बता दें कि सौरव गांगुली को 2 जनवरी को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में एडमिट कराया, जहां उनकी एंजियोप्लास्टी हुई, इसके बाद 7 जनवरी को उनकी छुट्टी हो गई थी लेकिन 27 तारीख को एक बार फिर उनकी तबियत बिगड़ गई थी, हालांकि अब वो पूरी तरह स्वस्थ हैं और काम पर लौटने जा रहे हैं, साथ ही बंगाल बीजेपी के अध्य्क्ष दिलीप घोष ने सौरव गांगुली से पार्टी में आने को लेकर बातचीत की थी। लेकिन अभी तक इस बात पर कोई निर्णय नहीं किया गया है।