पश्चिम बंगाल: शुभेंदु अधिकारी ने गिनाए CM ममता के खिलाफ दर्ज प्रकरण, कहीं ये बात

Rishabh
Published on:

कोलकाता: देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के बाद से दोनों पार्टियां बीजेपी और टीएमसी के बीच सियासी जंग छिड़ी हुई है। जैसे जैसे चुनाव के दिन नजदीक आ रहे है, वैसे ही दोनों पार्टियां के बीच आरोप-प्रत्यारोप की झड़ी लगती जा रही है, इसी कड़ी में हालही में बीजेपी मे ज्वाइन हुए शुभेंदु अधिकारी ने टीएमसी की प्रमुख और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के नामांकन को लेकर आपत्ति उठाई है। साथ ही शुभेंदु ने ममता पर अपने खिलाफ आपराधिक मामले छिपाने का आरोप भी लगाया है।

विधानसभा चुनाव को लेकर शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी पर आरोप लगाया कि- “दीदी ने एफिडेविट में अपने ऊपर दर्ज 6 मामलों की जनाकारी नहीं दी है, आगे उन्होंने कहा है कि, उन्होंने मामले की शिकायत चुनाव आयोग से की है, और इस मामले की जाँच जारी है।”

शुभेंदु ने गिनाएं ममता बनर्जी के खिलाफ प्रकरण-
शुभेंदु का ममता बनर्जी को घेरते हुए कहां है कि -“ममता के खिलाफ असम में पांच एफआईआर दर्ज हैं और एक सीबीआई एफआईआर भी उनपर दर्ज है, इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि ममता एक मामले को लेकर कोलकाता हाई कोर्ट भी गई थीं लेकिन कोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया था, मैंने चुनाव आयोग को इस मामले में सबूत भी दिए हैं और आयोग इस मामले की जांच कर रहा है।”

आगे उन्होंने कहां कि इस मामले पर चुनाव आयोग पर निर्भर करता है कि उनका क्या निर्णय है, साथ ही उनका कहना है कि-“नियम सभी के लिए बराबर हैं. चाहे वो ममता हो, मोदी हों या फिर मैं मैंने सभी साक्ष्य जमा कर दिए हैं, उम्मीद है कि चुनाव आयोग इस मामले पर एक्शन लेगा।”