पश्चिम बंगाल: गोली मारकर की TMC कार्यकर्ता की हत्या, पंचायत सभापति की हार्ट अटैक से मौत

Share on:

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के दक्षिणी दिनाजपुर में आज तृणमूल कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्त्ता की हत्या मामला सामने आया है। दरअसल टीएमसी कार्यकर्त्ता पर गोली चलते देख तृणमूल पंचायत समिति के सभापति को हार्ट अटैक आ गया जिसके चलते उनकी मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक टीएमसी के कार्यकर्ताओं के बीच हुई आपसी झड़प में गोलीबारी की ये घटना हुई। हालांकि अभी तक यह साफ़ नहीं हो पाया है कि, कार्यकर्ताओं में झड़प किस बात को लेकर हुई थी।

जानकारी के मुताबिक दक्षिण दिनाजपुर में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता संजीत सरकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिस समय इस वारदात को अंजाम दिया जा रहा था उस समय टीएमसी पंचायत समिति सभापति कालीपद सरकार भी वहीं मौजूद थे। इस पूरी घटना को देखकर सरकार को दिल का दौरा पड़ गया जिसके चलते उनकी मौत हो गई। फिलहाल घटना के आरोपी के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।

बता दे कि,बीते सोमवार को भी प्रदेश के जलपाईगुड़ी जिले में तृणमूल के कार्यकर्ता की हत्या की खबर सामने आई थी। वही रंजीत अधिकारी नाम के कार्यकर्ता की हत्या मामले में पुलिस ने चार लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद टीएमसी ने सारा आरोप बीजेपी पर लगाया था जबकि बीजेपी का दावा है कि सत्तारूढ़ पार्टी के भीतर की लड़ाई ही इसके पीछे की वजह है।

वही पुलिस ने बताया कि अधिकारी रविवार रात में पार्टी के एक कार्यक्रम से घर लौट रहे थे तभी मैनागुड़ी ब्लॉक के सप्तीबारी में उन पर हमला हुआ। अधिकारी को एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गई।

जलपाईगुड़ी के पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और पीड़ित परिवार की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वही पोस्टमार्टम के बाद अधिकारी के शव को परिवार को सौंप दिया गया। तृणमूल कांग्रेस के नेताओं द्वारा श्रद्धांजलि दिए जाने के बाद अधिकारी का अंतिम संस्कार हुआ।