पश्चिम बंगाल: धाराए बीजेपी की प्रचार वैन पर तोड़फोड़ करने वाले बदमाश

Akanksha
Published on:

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में स्वभूमि के नजदीक कडापारा में बीजेपी के गोदाम में खड़े प्रचार वैन में तोड़फोड़ के मामले में कोलकाता पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इन पांचों के खिलाफ पुलिस ने गैर जमानती अपराध की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। जिसके बाद अब पुलिस ने आगे की भी कार्यवाही शुरू कर दी है।

वहीं बीजेपी ने इस तोड़फोड़ की घटना के बाद आरोप लगाया था कि टीएमसी के गुंडों ने कडापारा में गोदाम में घुसकर प्रचार वैन को तोड़ दिया और कीमती सामान चुरा ले गए। साथ ही बीजेपी ने यह आरोप उस समय लगाए हैं जब चुनाव आयोग ने हाल ही में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान किया है।
तोड़फोड़ की घटना के बाद घटनास्थल पर बीजेपी नेता सामिक भट्टाचार्य भी जायजा लेने पहुंचे थे। जिसके बाद आज बंगाल के दौरे पर पहुंचे मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने टीएमसी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी की आंधी से ममता बनर्जी डर गई है। इसी वजह से टीएमसी के समर्थक बीजेपी की परिवर्तन रैली पर हमले कर रहे हैं।

बंगाल पहुंचे ही शिवराज सिंह चौहान ने टीएमसी और ममता बनर्जी पर हमला करते हुए कहा कि जहां तक चुनाव का सवाल है पश्चिम बंगाल में परिवर्तन की लहर चल रही है। TMC के हिंसा, भ्रष्टाचार, अत्याचार, अन्याय से लोग परेशान हैं। उन्होंने कहा कि हम ममता दीदी से हम पूछना चाहते हैं कि अगर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के किसानों को 6000 रुपये मिल जाते तो दीदी का क्या बिगड़ जाता?