कोलकाता : देश में एक बार फिर तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों के बीच राज्य सरकारें एक के बाद एक आम लोगों के हक में अहम फैसले ले रही है. दिल्ली, गुजरात, यूपी और राजस्थान सहित कई राज्य सरकारों द्वारा हाल ही में अपने यहां आरटी-पीसीआर टेस्ट (RT-PCR Test) की फीस को कम किया गया है. वहीं अब पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने भी इस फीस में कटौती कर दी है. सरकार के नए निर्देश के बाद अब यह राशि 900 रुपए कर दी गई है. पहले इसके लिए बंगाल में 1500 रुपए देने पड़ते थे.
बता दें कि बंगाल में इससे पहले भी एक बार आरटी-पीसीआर टेस्ट के दाम में कटौती की है. इससे पहले बंगाल में 2250 का भुगतान करना होता था, वहीं इसमें कमी के बाद इसे 1500 रु तय किया गया था. हाल ही में दिल्ली, राजस्थान, ओडिशा और उत्तर प्रदेश ने भी आरटी-पीसीआर टेस्ट के दामों में कमी की है. दिल्ली और राजस्थान में इसके लिए अब 800 रु चुकाने पड़ रहे हैं. वहीं उत्तर प्रदेश में यह राशि हाल ही में 900 रु तय की गई है. बता दें कि देश में आरटी-पीसीआर टेस्ट (RT-PCR Test) की सबसे कम फीस ओडिशा में वसूली जा रही है. ओडिशा सरकार ने कल ही निर्देश दिया है कि इसके लिए अब महज 400 रु लिए जाएंगे.
देश में कोरोना की स्थिति…
देश में कोरोना के केसों की संख्या 96 लाख के आंकड़ें को छूने जा रही है. नए केस 36 हजार से अधिक दर्ज किए गए हैं. वहीं देश में अब तक 89 लाख से अधिक लोग इस वैश्विक महामारी से अपनी जान भी गंवा चुके हैं. जबकि इससे मरने वालों की संख्या एक लाख 39 हजार के पार हो गई है.