राज्यपाल का ख़ुलासा, कहा- बंगाल में पल रहे अल-कायदा जैसे आतंकी संगठन, कानून व्यवस्था भयावह

Share on:

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में लगातार बिगड़ती और भयावह होती कानून व्यवस्था को लेकर अब राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने सियासी गलियारों में हलचल मचाने वाला बयान दिया है. धनखड़ ने बंगाल के मौजूदा हालातों को लेकर कहा है कि, पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत ही भयावह है.

आगे राज्यपाल ने कहा कि, प्रदेश में अल-कायदा जैसे आतंकी संगठन पल रहे हैं. ये देश के लिए ख़तरा है. हाल ही में बंगाल से 6 आतंकी गिरफ़्तार किए गए हैं. जबकि यहां की पुलिस और प्रदेश की एजेंसी को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी. इस तरह से यह मामला और भी गंभीर हो जाता है. कानून व्यवस्था यह लचर है.

आपको जानकारी के लिए बता दें कि, इस समस्य बंगाल में ममता सरकार और भारतीय जनता पार्टी आमने-सामने हैं. बंगाल में लगातार होती भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या को लेकर भाजपा ने ममता सरकार के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया है. हाल ही में बंगाल में भारतीय जनता युवा मोर्चा (बीजेवाईएम) कार्यकर्ताओं की कथित हत्या के विरोध में भारतीय जनता पार्टी ने ‘नबन्ना चलो अभियान’ चलाया. इस दौरान ममता बनर्जी की पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर आंसू गैस के गोले छोड़ने के साथ ही उन पर लाठियां भी बरसाईं. वहीं इस मामले ने उस समय और टूल पकड़ा जब शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवत्गीय सहित भाजपा के कई नेताओं के ख़िलाफ़ कोलकाता पुलिस ने केस दर्ज किया. सभी पर कोलकाता पुलिस ने विरोध प्रदर्शन के दौरान गैरकानूनी ढंग से एकत्रित होने और कानून के उल्लंघन का संगीन आरोप मढ़ा है.