शुभेंदु अधिकारी का ममता बनर्जी को खुला चैलेंज, बोले- कहा भवानीपुर से लड़ सकता हूं चुनाव

Share on:

बंगाल विधानसभा में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए, राजनैतिक माहोल बहुत गरमा रहा है। हाल में ही टीएमसी छोड़ कर बीजेपी का दामन थामने वाले शुभेंदु अधिकारी बंगाल चुनाव की सुर्खिओं में है। उनके और ममता बनर्जी बीच जम कर जुबानी जंग छिड़ी हुई है। हाल में ही शुभेंदु अधिकारी ने बड़ा बयान देते हुए और ममता बनर्जी पर पलटवार करते हुए कहा कि वह ममता बनर्जी के खिलाफ भवानीपुर से चुनाव लड़ सकते हैं।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐलान किया था कि वह शुभेंदु अधिकारी की विधानसभा सीट नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगी। ममता के इस बयान के बाद अधिकारी ने अपना बयान दिया है। आपको बता दे अधिकारी का नंदीग्राम को माना जाता है। और उनकी बंगाल में करीब 60-62 सीटों पर पकड़ है।

राज्य के पूर्व मंत्री और नंदीग्राम के पूर्व विधायक शुभेंदु अधिकारी ने ममता के ऊपर हमला करते हुए उनपर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि ममता को राजीव गांधी ने बड़ा किया और ममता ने उनको ही धोका दिया। पश्चिम बंगाल में कांग्रेस को ममता ने ही तोड़ा। उन्होंने आगे कहा कि चुनाव से पहले लोगों को राजनीतिक निर्णय लेना होगा और ये वक्त ममता को हराकर आगे बढ़ने का है।