कोलकाता: फर्जी टीकाकरण को लेकर ED ने आज यानी बुधवार को बड़ा एक्शन लिया है. दरअसल, ED ने आज कोलकाता में एक साथ दस जगहों पर छापेमारी की है. ईडी के एक अधिकारी ने बताया कि ईडी की रेड कोलकाता में मुख्य आरोपी देबंजन देब से जुड़े मामले में की जा रही है. बता दें कि कोलकाता हाईकोर्ट ने कुछ दिन पहले ही इस मामले की सुनवाई करते हुए पश्चिम बंगाल सरकार को आरोपी देबंजन देब द्वारा कथित रूप से फर्जी कोविड-19 टीकाकरण शिविर आयोजित करने के मामले में जांच की प्रगति पर एक रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया था.
पश्चिम बंगाल में फर्जी टीकाकरण का मामला सामने आने के बाद से बीजेपी ममता बनर्जी सरकार पर हमलावर है. बीजेपी का कहना है कि कोलकाता नगर निगम की नाक के नीचे वैक्सीन की धोखाधड़ी कैसे हुई. बीजेपी का आरोप है कि नगर निगम के दस्तावेजों का इस्तेमाल कर ऐसे कैंप चलाए गए. दरअसल, देब की ओर से दक्षिण कोलकाता के कसाबा क्षेत्र में आयोजित फर्जी कोविड-19 टीकाकरण शिविर में तृणमूल कांग्रेस की सांसद और अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती समेत सैकड़ों लोगों को फर्जी टीके लगाए गए थे.