भोपाल: विधानसभा चुनावों को लेकर छिड़ी सियासी जंग में मध्यप्रदेश के लोकप्रिय CM शिवराज सिंह चौहान ने अपना कदम रख दिया है। असम के सियासी रण के बाद अब CM शिवराज टीएमसी के गढ़ पश्चिम बंगाल में कूद पड़े है, इस बार के विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और टीएमसी के बीच बंगाल में सीएसी जंग चल रही है, ऐसे में आज CM शिवराज का बंगाल दौरा काफी अहम माना जा रहा है।
आज पश्चिम बंगाल के मोयना विधानसभा क्षेत्र में आम सभा के सम्बोधन के दौरान CM शिवराज ने ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि “आज कल दीदी बोलती रहती है खेला होव खेला होवे, काहे का खेला होवे दीदी , उन्होंने कहां दीदी तुमने भ्रष्टाचार, हिंसा, गरीबी, कटमनी, टोलाबाजी, और तुमने भाइपो खेला किया।
एक बार फिर अपने संबोधन में उन्होंने स्लोगन “काहे का खेला खेला होवे” कहते हुए कहा कि मेरे भाइयों अब खेला होगा तो विकास का खेला होगा, गांव गांव सड़के बनेंगी मुझे बताया गया गांव में विकास का पैसा ममता दीदी ने नही आने दिया। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा सड़के खराब है अब, खेला होगा सड़क बनाने का, शिक्षा देने का, हॉस्पिटल खोलने का, रोजगार देने का, मेरे बेरोजगार नौजवान बेटा बेटियों तुम्हारा रोजगार कोई नही छीन पाएगा अब रोजगार देने का खेला होगा।
बंगाल में खत्म होगा गुंडा राज-
साथ ही अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि अब बंगाल में बहनों को न्याय देने का खेला होगा और अब टीएमसी के गुंडों को जेल भेजने का खेला होगा। आगे उन्होंने बोला दीदी अब बंगाल में खेला तो होगा लेकिन अब तुम्हारी गुंडागर्दी का खेला नहीं गरीब कल्याण योजना को गरीबों तक पहुंचाने का खेला, किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि पहुंचाने का खेला, पश्चिम बंगाल की प्रगति और विकास का खेला बंगाल को सोनार बांग्ला बनाने का खेला, दीदी अब विनाश का खेला नहीं होगा।