कोलकाता : पीएम मोदी ने शुक्रवार को देश के 9 करोड़ किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त के तौर पर 18000 करोड़ रुपये जारी किए. पीएम ने इस दौरान किसानों को भी संबोधित किया. साथ ही बंगाल की सरकार पर भी निशाना साधा. बंगाल की ममता सरकार पर हमला बोलते हुए पीएम ने कहा कि, ‘‘मुझे आज इस बात का अफसोस है कि मेरे पश्चिम बंगाल के 70 लाख से अधिक किसान भाई-बहनों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. बंगाल की सरकार के राजनीतिक कारणों से उनके राज्यों के किसानों को पैसे नहीं मिल रहे हैं.’ पीएम के बयान के बाद अब ममता ने भी इस पर पलटवार किया है.
बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर पलटवार करते हुए कहा है कि, ‘प्रधानमंत्री ने किसानों के मुद्दों का समाधान करने के लिए काम करने के स्थान पर केवल टीवी पर संबोधनों में चिंता जताई है. वह सार्वजनिक रूप से पीएम किसान योजना के माध्यम से बंगाल के किसानों का भला करने का दावा करते हैं…जबकि तथ्य यह है कि वह केवल आधे सच के साथ लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं.’
ममता ने केंद्र सरकार के काम करने के तरीके पर भी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि, ‘तथ्य यह है कि केंद्र की मोदी सरकार ने पश्चिम बंगाल की मदद करने के लिए एक भी काम नहीं किया है. उन्हें (केंद्र सरकार को) अभी तक बकाया 85 हजार करोड़ रुपये की राशि जारी करनी है, जिसमें 8000 करोड़ रुपये का जीएसटी बकाया भी शामिल है, जिसका भुगतान अभी तक नहीं किया गया है.’
अमर्त्य सेन को ममता ने लिखा पत्र…
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इससे पहले नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन को एक पत्र लिख चुकी है. ममता ने अमर्त्य सेन को लिखे पत्र में कहा कि, ‘विश्व भारती में आए कुछ नए अराजक तत्वों ने आपकी पारिवारिक संपत्तियों को लेकर हैरान करने वाले और आधारहीन आरोप लगाने शुरू किए हैं…मैं कट्टरपंथियों के खिलाफ आपकी इस लड़ाई में आपके साथ खड़ी हूं.’