कोलकाता: पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में शनिवार रात दुर्गा विसर्जन से लौट रही भीड़ पर कुछ लोगों ने देसी बम से हमला कर दिया. बम की आवाज से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. हमले के दौरान उपद्रवियों ने गाड़ियों में तोड़फोड़ की. घटना के समय वहां मौजूद लोगों का कहना है कि हमला उस समय हुआ जब दुर्गापुर के अन्नपूर्णा इलाके में लोग दुर्गा विसर्जन करके लौट रहे थे. खबर है कि जब तक पुलिस वहां पहुंचती और उपद्रवियों को पकड़ती उसके पहले ही सभी वहां से फरार हो गए.
जानकारी के मुताबिक दुर्गापुर के अन्नपूर्णा इलाके में शनिवार रात कुछ लोग दुर्गा विसर्जन करके अपने घर लौट रहे थे. इसी बीच कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया. ख़बरों के मुताबिक, दोनों गुटों के बीच पहले शराब को लेकर झगड़ा हो चुका था. खबर है कि एक गुट जब दुर्गा विसर्जन से लौट रहा था तभी दूसरे गुट के लोगों ने उन्हें रास्ते में रोक लिया और शराब खरीदने के लिए पैसे मांगने लगा.