कोलकाता: देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीखों का एलान हो गया है जिनमे सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल के अंदर बीजेपी, तृणमूल कांग्रेस की चुनावी जंग छिड़ी हुई है। इस जंग में बंगाल में नेताओं पर हो रहे हमले थमने का नाम नहीं ले रहे है, कभी बीजेपी के नेताओं पर हमला हो रहा है तो आज TMC के एक विधायक पर हमला होने का मामला सामने आया है।
बता दे कि बंगाल में छिड़ी इस सियासी जंग में एक और नेता घायल हो गए है, इस बार ये हमला बंगाल के कूचबिहार में तृणमूल कांग्रेस के विधायक पर हुआ है, इतना ही नहीं इस हमले में उनकी कार में तोड़फोड़ भी की गई है और बताया जा रहा है कि इस हमले में बम भी चलाए गए।
TMC के विधायक से हुए हमले से पहले भी बीजेपी के नेताओ पर हमला हुआ था, इस बार बंगाल के कूचबिहार में TMC के विधायक हितेन बर्मन के ऊपर आज हमला हुआ है,इतना ही नहीं इस हमले में नेता को नुकसान पहुंचने के लिए हमलावरों ने उनकी कार में भी तोड़फोड़ की है। दरसल यह हमले जब हुआ तब हितेन बर्मन एक जनसभा कर रहे थे, इसके पीछे TMC ने बीजेपी का हाथ बताया है। लेकिन अभी इस हमले की जाँच चल रही है।