कोरोना महामारी को देखते हुए अब दूसरे देशों के साथ पश्चिम बंगाल में भी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया। इसका ऐलान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज ही यानी सोमवार के दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया है। उनका कहना है कि सरकार ने माध्यमिक (10वीं) और उच्च माध्यमिक (12वीं) की परीक्षाएं रद्द करने का फैसला लिया है।
आपको बता दे, ममता बनर्जी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि 10 के नतीजे जारी करने के लिए कक्षा 9वीं के अंक को आधार बनाया जाना चाहिए। वहीं कुछ लोगों की राय है कि कक्षा 9वीं का सिलेबस अलग है। बहुत सारे छात्र दसवीं और 12वीं के रिजल्ट के आधार पर प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होते हैं।
इसको लेकर अब विचार किया जा रहा है। सात दिन के अंदर इसपर फैसला लिया जाएगा। बता दें कि सीबीएसई की ओर से 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने के बाद से ही कई राज्यों ने अपने यहां 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी थीं। लेकिन बंगाल में अब तक परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला नहीं लिया गया था।