पश्चिम बंगाल: BSF ने पकडे 4 बांग्लादेशी नागरिक, अवैध रूप से रखा था कदम

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली। दक्षिण बंगाल सीमा पर सीमा सुरक्षा बल(BSF) के जवानों ने 4 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है। यह लोग अवैध रूप से भारत की सीमा लांघकर बांग्लादेश जाने की फिराक में थे। बता दें कि, इन्हें अलग-अलग जगहों पर पकड़ा गया है, दरअसल ये जवानों को चकमा देकर बांग्लादेश भागने की फिराक में थे। लेकिन आज दोपहर करीब 12 बजे बिठारी स्थित सीमा चौकी पर जवान नियमित ड्यूटी दे रहे थे, तभी कुछ लोग संदिग्ध हरकत करते हुए नजर आए।

जवान जब नजदीक गए तो देखा कि वे बांग्लादेश की ओर जाने की कोशिशों में जुटे हुए थे। बीएसएफ पार्टी ने उन्हें तत्काल रोक लिया और पहचान पत्र मांगा। वे सभी अपनी पहचान साबित नहीं कर पाए उनके पास कोई भी वैध आईडी कार्ड नहीं था। जिसके बाद बीएसएफ के जवानों ने तत्काल उन्हें हिरासत में ले लिया।

वहीं जब पूछताछ की गई तो उन्होने बताया कि, इनके नाम कसम मल्लिक, हसना बेग, ल्यासंकेंदर शेख और आबुल हुसैन हैं। जो ये बांग्लादेश में ही अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं, जो अवैध रूप से भारत में आ गए थे। शुरुआती पूछताछ में पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिकों ने कहा है कि वे कुछ साल पहले अवैध रूप से सीमा पार कर काम की तलाश में भारत आ गए थे। भारत पहुंचने के बाद कसम मल्लिक और हसना बेगम दोनों, उत्तर परगना के बांकरा, बिराती इलाके में चले गए थे। वहां उन्होंने श्रमिक के तौर पर काम किया। पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिकों ने आगे बताया है कि वे अपने परिवार से मिलने बांग्लादेश एक अज्ञात दलाल की मदद से जा रहे थे, तभी सीमा सुरक्षाबल के जवानों ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया।