प्रशांत किशोर के ट्वीट पर कैलाश का वार, बोले- देश को खोना पड़ेगा एक चुनाव रणनीतिकार

Akanksha
Updated on:

कोलकाता : बंगाल चुनाव से पहले सत्तारूढ़ पार्टी टीएमसी और भारतीय जनता पार्टी में सियासी बयानबाजी का दौर लगातार जारी है.
इसी बीच चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने भी भाजपा पर बड़ा हमला बोला है. उनके एक बयान से बंगाल की सियासत में हलचल मच गई है. सोमवार को प्रशांत किशोर ने भारतीय जनता पार्टी को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है. प्रशांत किशोर ने एक ट्वीट में दावा करते हुए लिखा है कि, पश्चिम बंगाल के आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा दहाई का आंकड़ा अभी नहीं छू पाएगी. उन्होंने साथ ही कहा है कि, अगर ऐसा होता है तो वे ट्विटर छोड़ देंगे.

प्रशांत के इस बयान पर भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने जोरदार पलटवार किया है. कैलाश ने ट्वीट करते हुए प्रशांत किशोर पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ‘भाजपा की बंगाल में जो सुनामी चल रही हैं, सरकार बनने के बाद इस देश को एक चुनाव रणनीतिकार खोना पड़ेगा.’

यह था प्रशांत किशोर का ट्वीट…

सोमवार को भाजपा पर हमला बोलते हुए प्रशांत किशोर ने अपने ट्वीट में लिखा कि, ‘मीडिया का एक वर्ग भाजपा के समर्थन में माहौल बनाने की कोशिश कर रहा है, वास्तव में भाजपा पश्चिम बंगाल में डबल डिजिट (दहाई आंकड़ा) के लिए भी संघर्ष करेगी. कृपया इस ट्वीट को सेव करके रखें और यदि भाजपा इससे बेहतर प्रदर्शन करती है तो मैं ये काम करना छोड़ दूंगा.’

भाजपा आईटी सेल प्रभारी ने भी बोला हमला…

प्रशांत किशोर और राज्य की सत्ताधारी पार्टी टीएमसी पर भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल प्रभारी अमित मालवीय भी हमलावर नज़र आए. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ‘टीएमसी के मंत्री फिरहाद हाकीम ने मटियाब्रुज निर्वाचन क्षेत्र का उल्लेख मिनी पाकिस्तान के तौर पर किया. यहां अकेले पिछले साल मतदाताओं की संख्या में नौ प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है. दीदी अपने राजनीतिक हितों की पूर्ति के लिए चुपचाप पश्चिम बंगाल के जनसांख्यिकी परिवर्तन की अनदेखी कर रही हैं. क्या चुनाव आयोग ये देख रहा है?’