शाबाश इंदौर पुलिस: इंदौर पुलिस के इस कारनामें की तारीफ़ करते नहीं थकेंगे आप, पढ़े पूरी खबर

Share on:

इंदौर। इंदौर पुलिस(Indore Police) शहर में अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के अपने कर्तव्य के साथ सामाजिक उत्तरदायित्व का भी निर्वहन बखूबी कर रहीं हैं।

इसी कड़ी में इंदौर के पुलिस थाना तुकोगंज पर थाना क्षेत्र हरिजन कॉलोनी निवासी एक महिला शीला ने अपने बेटे-बहू की शिकायत की थी कि, उनके द्वारा उसे प्रताड़ित किया जाता है, ठीक से नहीं रखते है, उसे बोझ समझते है, ठीक से भरण पोषण नहीं कर रहे है।

must read: खुशखबरी: नियमित लोन जमा करने वाले हितग्राही को मिलेगा दुगुना लोन-अपर आयुक्त

उक्त शिकायत पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तुकोगंज कमलेश शर्मा द्वारा ऊर्जा डेस्क में कार्यरत प्रधान आरक्षक मालती को उक्त प्रकरण निराकरण हेतु दिया गया। प्रधान आरक्षक मालती द्वारा बुजुर्ग अम्मा के बेटे – बहू को काउंसलिग हेतु बुलाया और उन्हें बताया कि, अम्मा की देखभाल करना उनकी जिम्मेदारी है। अतः उनका पूरा सम्मान करते हुए, उनकी देखभाल बड़े ही प्यार व अच्छा व्यवहार के साथ उनकी हर जरूरतों का ध्यान रखने की समझाइश दी गई।

उक्त काउंसलिग पर बेटे-बहू ने अपनी गलती को माना और अम्मा से माफी मांगी तथा भविष्य में उनसे अच्छा व्यवहार रखते हुए रहने का आश्वासन दिया गया।

इंदौर पुलिस की संवेदनशील कार्यवाही से अम्मा बहुत खुश हो गई, और उन्होंनें पूरी टीम को धन्यवाद दिया गया।