दिल्ली में लागू होगा ‘वीकेंड कर्फ्यू’? CM केजरीवाल आज लेंगे फैसला

Share on:

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का संक्रमण हर दिन तेज होता दिखाई दे रहा है. दिल्ली के अस्पतालों में बेड्स की कमी पड़ने लग गई है. साथ ही ऑक्सीजन के सिलेंडर भी नहीं मिल पा रहे हैं. इसी के चलते आज यानी गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने अहम् बैठक की है.

ऐसा कहा जा रहा है कि इस बैठक में दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगाया जा सकता है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दिल्ली सरकार ये फैसला ले सकती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि . LG के साथ बैठक के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और खुद स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन लॉकडाउन की संभावनाओं को नकार चुके हैं. अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली में लॉकडाउन नहीं लगेगा, क्योंकि इससे बहुत सी मुश्किलें होती हैं. हालांकि, केजरीवाल ने ये भी चेताया था कि अगर अस्पतालों में बेड्स की कमी होती है, या हालात बेकाबू हो सकते हैं तो कहीं लॉकडाउन ना लगाना पड़ जाए.