wedding bells : 2023 में इन सेलेब्स के घर पर गूंजेगी शहनाई, इस अंदाज़ में लेंगे सात फेरे

Simran Vaidya
Published on:

साल 2022 में शोबिज इंडस्ट्री में कई सेलेब्स ने अपने पार्टनर के साथ जिंदगी भर साथ रहने की कसमें खाईं. तो कई सेलेब्स कपल्स बने और अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया. लेकिन कई प्रेमी जोड़े ऐसे भी हैं जो सालों से साथ हैं, हर साल उनकी शादी को लेकर कई अनुमान लगाए जाते हैं। साल 2022 में भी ये कपल धोखा दे गए. खैर, इस रिपोर्ट में हम उन सेलेब्रिटी कपल की बात करेंगे जो साल 2023 में शादी के बंधन में बंध सकते हैं.

सिद्धार्थ और कियारा

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी

इस सूची में सबसे पहला नाम है ब्यूटीफुल पेअर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी का. अनुमान जोरों पर हैं कि ये दोनों स्टार्स 2023 में शादी करेंगे. उनकी वेडिंग डेस्टिनेशन चंडीगढ़ बताई जा रही है. साथ ही कुछ मीडिया सूत्रों की माने तो इन दोनों ने चंडीगढ़ के ओबेरॉय सुखविलास स्पा एंड रिसॉर्ट को बुक कर दिया है. हालांकि इन दोनों कपल की शादी की डेट अप्रैल 2023 बताई जा रही है. हालांकि अभी तक कपल ने शादी की खबरों पर कोई मुहर नहीं लगाई है.

अथिया शेट्टी और केएल राहुल

अथिया शेट्टी और केएल राहुल

पुरे साल 2022 में अथिया और क्रिकेटर केएल राहुल के शादी की अफवाहें काफी सुर्खियों में रहीं। कई बार तो इस बात का खंडन अथिया के परिवार वालो ने खुद किया। तो कई बार खुद एक्ट्रेस ने सामने से आकर इन अफवाहों को गलत बताया. हालांकि अभी भी काफी ज्यादा चांस बताए जा रहे हैं कि ये दोनों कपल 2023 में शादी करें. दरअसल इनकी शादी की तारीख 21-23 जनवरी बताई जा रही हैं.

अर्जुन कपूर-मलाइका अरोड़ा

अर्जुन कपूर-मलाइका अरोड़ा

दरअसल जबसे अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा ने अपना रिलेशनशिप ऑफिशियल किया है, उनकी वेडिंग डेट कई बार सामने आई है. खैर ये बात अलग है कि अर्जुन और मलाइका हर बार शादी की खबरों से बचते आए हैं. इसके बाद भी इन दोनों कपल की शादी की अफवाहों पर रोक नहीं लगती हैं है. दोनों ही कपल की 2022 में शादी की बात कही गई थी। अब उनकी शादी 2023 में होने की भी अटकलें लगाई जा रही हैं.

Also Read – पठान मूवी के सॉन्ग पर जमकर हो रहा हंगामा, अब VHP-RSS ने भी जताई आपत्ति

करण कुंद्रा-तेजस्वी प्रकाश

करण कुंद्रा-तेजस्वी प्रकाश

टीवी के फेमस कपल का प्यार बिग बॉस 15 में परवान चढ़ा था. और साथ ही अभी भी ये दोनों का रिश्ता बना हुआ है. वैसे ये एक दूसरे के लिए काफी गंभीर बताए जाते हैं. सुनने में तो ये भी आया है कि कपल 2023 के बीच में शादी कर सकता है.

रकुल प्रीत और जैकी भगनानी

रकुल प्रीत और जैकी भगनानी 

हालांकि रकुल प्रीत और जैकी भगनानी के लिए भी उनके फैंस ऐसा अनुमान लगा रहे हैं कि ये दोनों ही लवली कपल 2023 में शादी कर सकते हैं. रकुल अपने करियर में अच्छा काम कर रही हैं और लगातार बड़े स्टार्स के साथ फिल्में कर रही हैं. कपल ने 2021 में अपना रिलेशनशिप पब्लिक कर दिया था.

दिव्या अग्रवाल-अपूर्व

दिव्या अग्रवाल-अपूर्व 

बिग बॉस ओटीटी फेम दिव्या अग्रवाल ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड अपूर्व संग इंगेजमेंट कर फैंस को चौंका दिया। दिव्या बिजनेसमैन मंगेतर से 2023 में शादी करेंगी. वैसे 4 दिसबंर 2022 को दिव्या ने अपने प्रेमी से सगाई की थी.