खूबसूरती बढ़ाने में मेथी के इन फायदों को जानकर आप भी चौंक जायेंगे।

मेथी का प्रयोग हेल्थ से रिलेटेड किसी भी तरह की परेशानियों को दूर करने के लिए किया जाता है।

मेथी के बीज चेहरे की गंभीर समस्याओं जैसे झुर्रियों,काले धब्बे,और इंफेक्‍शन आदि से त्‍वचा की रक्षा करते हैं।

मेथी त्‍वचा की dead cells को निकालने में मदद करती है। इसके अलावा जलने के निशान को दूर करने में भी मेथी मददगार होती है।

फेस पैक बनाने के लिए मेथी बीज को पीसकर इसमें शहद,दही और वेसन मिलाकर पेस्ट तैयार करें।

शहद और दही सेहत और सौंदर्य दोनों के लिए useful होता है।

आंखों के आस-पास डार्क सर्कल को खत्म करने के लिए भी मेथी के दाने बहुत लाभदायक हैं।

मेथी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट त्वचा की टोन और त्वचा में  glow लाने के लिए काफी फायदेमंद होते हैं।