घंटी बजाने का धार्मिक कारण होने के साथ-साथ इसका हमारे जीवन में साइंटिफिक असर भी पड़ता है.

वैज्ञानिकों का कहना है कि घंटी बजाने से आसपास के वातावरण में कंपन्न पैदा होता है.

घंटी की आवाज से हानिकारक विषाणु, जीवाणु और सूक्ष्म कण सारे नष्ट हो जाते हैं.

हिंदू धर्म में पूजा- पाठ के दौरान घंटी बजाने का विशेष महत्व है, फिर चाहें वो मंदिर की घंटी हो या घर में पूजा की घंटी.

मान्यता है कि घंटी बजाने से भगवान आपकी प्रार्थना सुनते हैं, मंदिर की घंटी की आवाज मन में शांति और पवित्रता का भाव उत्पन्न करती हैं.

धार्मिक मान्यता है कि मंदिर में घंटी बजाने से देवी- देवताओं की मूर्ति जागृत होती है और इसके बाद पूजा- पाठ करने से भगवान आपकी सभी मनोकामनाओं को सुनते हैं.

मान्यता है कि देवताओं को प्रसन्न करने के लिए घंटी बजाई जाती है, कहते है देवताओं को शंख, घंटा और घड़ियाल की आवाज बहुत पसंद होती है.

कहा जाता है कि कई बार मंदिर में देवता सुप्तवास्था में होते हैं, ऐसे में उन्हें उठाकर पूजा करनी चाहिए.