फंगल इन्फेक्शन फंगस से होने वाला एक संकम्रण है जो त्वचा को अपना शिकार बना लेता है.

फंगल इंफेक्शन एक ऐसी समस्या है जो महिला, पुरुष, बच्चे और बुजुर्ग किसी को भी प्रभावित कर सकता है.

फंगल इंफेक्शन को इसे माइकोसिस के नाम भी जाना जाता है.

दुनियाभर में करोड़ों लोग फंगल इंफेक्शन की जद में आते हैं, सिर्फ भारत में ही हर साल इसके 10 लाख लोग मरीज हैं.

फंगल इन्फेक्शन एक संक्रमण रोग है जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में काफी तेजी से फैल सकता है.

फंगल इन्फेक्शन उन चीजों से होता है जो संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आई हों जैसे  कंघी, साबुन, तौलिया, कपड़े और रुमाल जैसी चीजों से फंगल इन्फेक्शन फैल सकता है.

क्या हैं इसके लक्षण

 संक्रमित हिस्से में काफी खुजली होना, रूखी त्वचा होना, प्रभावित हिस्सा लाल पड़ना, छोटे-छोटे दाने होना, हल्की सूजन होना,शरीर के अन्य हिस्सों में फंगस का फैलना, दाद होना

लहसुन और शहद

लहसुन की दो या तीन कलियां लेकर उसे बारीक पीस लें, अब आप इसमें दो चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट बना लें, अब आप त्वचा के प्रभावित हिस्से में लहसुन और शहद का पेस्ट लगाएं और सूखने तक लगा रहने दे.