रुमाल और टिश्यू लंबे समय से हमारी जरूरत का हिस्सा रहे हैं.

सूट-बूट पहनकर कहीं बाहर जाना हो या फिर सर्दी-जुकाम में मुंह पोंछना हो, रुमाल और टिश्यू को हमेशा अपने साथ रखा जाता रहा है.

अक्सर इस्तेमाल में लाए जाने रुमाल या टिश्यू में से आपके और पर्यावरण के लिए ज्यादा बेहतर कौन साबित हो सकता है.

इस भ्रम को दूर करने वाले हैं कि आखिर रुमाल और टिश्यू दोनों में से किसका इस्तेमाल करना ठीक रहेगा.

समय के साथ-साथ रुमाल को इस्तेमाल करने का तरीका भी बदल गया है.

अमेरिकी कंपनी इकोसिस्टम एनालिटिक्स ने दोबारा इस्तेमाल हो सकने वाले सूती रूमालों की तुलना डिस्पोजेबल पेपर टिश्यू से की है.

टिश्यू हैं बेहतर विकल्प

अगर आप सूती रूमाल का उपयोग करने के इच्छुक हैं, तो आप जैविक कपास का विकल्प चुन सकते हैं.

टिश्यू डिस्पोजेबल होने के चलते वायरस को फैलने से रोकते हैं.