विज्ञान को मानने वाले लोग भी रत्नों के दैवीय चमत्कार पर विश्वास करते हैं, रत्नों को धारण करने से दोष, जीवन की विपत्ति से मुक्ति मिलती है.

रत्न तो पूर्वकाल से ही अपने प्रभाव और चमत्कारों से मनुष्य के भाग्य और जीवन पर प्रभाव डालते आ रहे हैं.

ऐसा ही एक रत्न माणिक है जिसे अंग्रेजी में रूबी कहते हैं, ये हल्का लाल और गुलाबी रंग का होता है.

माणिक रत्न ग्रहों के राजा सूर्य का रत्न होने कारण ही नवरत्नों का राजा है. ये सिंह राशि में जन्मे लोगों का राशि रत्न है.

बृहत्संहिता के अनुसार माणिक रत्न को धारण करने वाले को विष भय और रोग नहीं सताता है, प्लेग जैसे रोग से भी रक्षा करता है.

माणिक रत्न पहनने वाले के शत्रु का विनाश होता है और इसे धारण करने वाले व्यक्ति पर जब कभी कोई संकट आने वाला होता है ये अपना वास्तविक रंग छोड़ कर धारण करने वाले को पहले ही आगाह कर देता है.

ऐसा कहा जाता है जो बच्चा गले में माणिक्य पहनता है उसके दांत बिना तकलीफ के आसानी से निकल आते हैं.

ये रत्न धारण करने वाले व्यक्ति को धार्मिक प्रवृत्ति का बनाता है और उसका मन पूजा पाठ में लगता है.