Vivo अपने नए स्मार्टफोन Vivo T1 5G को 9 फरवरी को भारत में लॉन्च करने जा रहा है। अभी तक वीवो ने Vivo T1 5G वेरिएंट के स्पेसिफिकेशंस को लेकर कोई भी खुलासा नहीं किया है।
फिलहाल इस बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है कि, Vivo T1 5G की भारत में क्या कीमत होगी?
कंपनी ने ये दावा किया है कि ये "सब -20 केटेगरी में सबसे फास्ट और सबसे पतला स्मार्टफोन" होगा।
चीन में Vivo T1 5G स्मार्टफोन के 8GB+128GB रैम और स्टोरेज वेरिएंट को CNY 2,199 (लगभग 25,800रुपये) और 8GB + 256GB मॉडल की कीमत लगभग 28,100 रुपये थी।
Vivo T1 5G स्मार्टफोन 6.67-इंच फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले से लैस है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz का टच सैंपलिंग रेट दिया गया है।
यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप को स्पोर्ट करता है, जिसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है।
स्मार्टफोन के फ्रंट में आपको 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। इस फोन में आपको 5,000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।