ग्लो बढ़ाने के लिए इन 5 तरीकों से करें हल्दी का उपयोग, कई समस्याएं होगी दूर

हल्दी सेहत के साथ ही स्किन के लिए काफी फायदेमंद होती है, हल्दी का उपयोग कई तरह के स्किन केयर प्रोक्डट्स में भी किया जाता है।

वहीं हल्दी स्किन के मुहांसों, दाग-धब्बों को कम करता है, स्किन को चमकदार बनाता है।

ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि हल्दी को चेहरे पर लगाने के क्या फायदे होते हैं और इसको किस तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं।

 हल्दी के साथ चंदन लगाने का फायदा

आप हल्दी को गुलाबजल, चंदन पाउडर और शहद के साथ मिक्स करके लगाएंगी तो आपके चेहरे पर ऐक्ने की समस्या नहीं होगी।

दाग धब्बे मिटाने वाला फेस पैक त्वचा के निशान हटाने वाला फेस पैक बनाने के लिए आप हल्दी को ताजी दही और बेसन के साथ मिलाकर फेस पैक बनाएं। फिर ताजे पानी से चेहरा धो लें।

बढ़ती उम्र को रोकने के लिए 3 चम्मच दूध में एक चौथाई चम्मच हल्दी को मिक्स कर लें। अब इस दूध को त्वचा पर लगाकर तब तक हल्की-हल्की मसाज करें, जब तक कि त्वचा इस दूध को सोख ना ले। फिर हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।

गोरापन बढ़ाने के लिए त्वचा पर गोरापन बढ़ाने के लिए आप हल्दी को गुलाबजल के साथ मिक्स करके लगाएं। यह बहुत तेजी से त्वचा पर असर दिखाता है।