चेहरे पर बेसन का इस्तेमाल कुछ इस तरह करें,निखर जाएगी त्वचा

बेसन अपने अनेक गुणों के लिए जाना जाता है इसलिए इसका पूरा-पूरा फायदा उठाने के लिए इसका प्रयोग भी सही तरह से किया जाना चाहिए।

1. बेसन और टमाटर का फेस पैक इस फेस पैक को बनाने के लिए बेसन में टमाटर का रस मिलाएं,अब इसमें एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं और चेहरे पर लगाएं।

20 मिनट लगाए रखने के बाद चेहरा धो लें. इससे चेहरा साफ और निखरा दिखता है।

2. बेसन, दूध और चंदन 2 चम्मच चंदन पाउडर में 2 चम्मच ही बेसन मिलाएं,अब इसमें एक चुटकी हल्दी और एक चम्मच दूध डालें।

 इस पेस्ट को चेहरे पर सूखने तक लगाए रखें और फिर गुनगुने पानी से धो लें,ये फोड़े-फुंसी दूर करता है।

3. बेसन, मलाई और पानी 2 चम्मच बेसन में एक चम्मच ताजा मलाई डालें और 2 चम्मच पानी डालकर पेस्ट तैयार कर लें।

इस पेस्ट को चेहरे पर 10 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें,ये एंटी-एजिंग मास्क है।